Pune Crime | वारजे मालवाडी परिसर में दहशत फैलाने वाले शातिर अपराधी को भेजा गया जेल ! MPDA कानून के तहत CP अमिताभ गुप्ता की अब तक 77 लोगों पर कार्रवाई

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन की सीमा में दहशत पैदा करने वाले शातिर अपराधी महेश विजय वांजले को एमपीडीए कानून के तहत एक वर्ष के लिए जेल भेज दिया गया है. पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने अब तक 77 लोगों पर एमपीडीए कानून के तहत कार्रवाई की है. (Pune Crime)

 

वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन की सीमा में शातिर अपराधी महेश विजय वांजले (28, गणपति माथा, वारजे) को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. महेश वांजले को एक वर्ष के लिए एमपीडीए कानून के तहत कोल्हापुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.

 

महेश वांजले शातिर अपराधी है. उसने साथियों के साथ वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन की सीमा में तलवार,
कोयता, लकड़ी के डंडे जैसे हथियारों के साथ घूमते हुए हत्या का प्रयास, दिन व रात में सेंधमारी,
गैरकानूनी रुप से हथियार रखने जैसे गंभीर मामले दर्ज है. पिछले पांच वर्षों में उसके खिलाफ 4 मामले दर्ज है. (Pune Crime)

 

प्राप्त हुए प्रस्ताव और डॉक्यूमेंट्स की जांच कर पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने
महेश वांजले पर एमपीडीए एक्ट के तहत एक वर्ष के लिए जेल भेजने का आदेश दिया है.

 

वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शंकर खटके,
पीसीबी क्राइम ब्रांच के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर वैशाली चांदगुडे ने यह कार्रवाई की.

 

 

Web Title :- Pune Pimpri Crime | case of atrocity has been registered against sudhakar shelke brother of maval ncp mla sunil shelke

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के फ्लाईंग स्क्वायड द्वारा शिंदवणे, लोणी कालभोर और उरली कांचन परिसर में दारु अड्डा ध्वस्त

 

Mumbai Pune Express Way से सफर करना महंगा होगा ? एक्सप्रेस वे के टोल में भारी बढ़ोतरी होगी

 

Pune News | पुणे में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से जवान की मौत