Pune PMC News | बोपोडी के वलसे पाटिल आई हेल्थ केयर में रेटिना का ऑपरेशन भी सरकारी रेट में होगा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune PMC News | बोपोडी के वलसे पाटिल हॉस्पिटल के आई हेल्थ केयर विभाग में रेटिना का उपचार करने के लिए महापालिका दो आत्याधुनिक उपकरण खरीदेगी. फिलहाल किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी हॉस्पिटल में आंखों की रेटिना के उपचार की सुविधा उपलब्ध नहीं है. यह उपकरण खरीदने के बाद आम लोगों को सरकारी रेट पर उपचार मिलेगा. यह दावा महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र बिनवडे ने किया है.(Pune PMC News)

महापालिका के वलसे पाटिल हॉस्पिटल में पीपीपी सिद्धांत पर नेत्र हॉस्पिटल बनाया गया है. पिछले कुछ वर्षों से हॉस्पिटल चल रहा है. आम लोगों के साथ महापालिका के अधिकारी और कर्मचारियों का भी यहां उपचार हो रहा है. आंखों के उपचार के लिए नये नये उपकरण उपलब्ध हो रहे है. इसके अनुसार यह विभाग अधिक अपडेट करने के लिए महापालिका का प्रयास है. आंखों की रेटिना की बीमारी के कारण कई लोग दृष्टिहीन हो जाते है. लेकिन इस पर उपचार करने की सुविधा किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी हॉस्पिटल में नहीं है. निजी हॉस्पिटल में रेटिना का उपचार का खर्च लाखों में आता है यह आम लोगों के बस की बात नहीं है.(Pune PMC News)

इसे देखते हुए इस हॉस्पिटल में रेटिना का उपचार और ऑपरेशन के लिए ओसीटी एंजीयोग्राफी और येलो लेजर विथ ऍक्सेसरीज उपकरण खरीदा जाएगा. बजट में इस हॉस्पिटल के लिए २ करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके अनुसार महापालिका के स्वास्थ्य विभाग ने टेंडर जारी किया है. इसे मंजूरी के लिए स्थायी समिति के समक्ष रखा गया है.

महापालिका ने पीपीपी के आधार पर हॉस्पिटल चलाने के लिए दिया है. यहां के उपकरण व अन्य खर्च हॉस्पिटल चलाने वाली संस्था को करने की जरुरत है. संबधित संस्था के साथ महापालिका ने इसी तरह का करार किया है. यह दोनों उपकरण खरीदने की जिम्मेदारी संबधित संस्था पर होने से महापालिका को निरंतर उपकरण खरीदी के नाम पर बजट में आर्थिक प्रावधान करती है. पीपीपी के तहत हॉस्पिटल व अन्य सुविधा देने व इससे नफा कमाने वाली संस्था के लिए महापालिका के रेड कॉर्पेट बिछाने की चर्चा शुरू हो गई है.(Pune PMC News)

इस संदर्भ में अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र बिनवडे से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी हॉस्पिटल में आंखों की रेटिना का ऑपरेशन करने की सुविधा नहीं है. निजी हॉस्पिटल में इस ऑपरेशन का खर्च लाखों में आता है. यह आम लोगों के बस की बात नहीं है. टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है. यह सुविधा देने का महापालिका का प्रयास है.

इसके अनुसार आई हेल्थ केयर के साथ करार में सुधार कर यह उपकरण खरीदने का निर्णय लिया गया है. इन उपकरणों की रेटिना के कारण दृष्टिहीनता आने की संभावना है. सामान्य परिवार के मरीजों को सरकारी दर में यहां उपचार कराने में मदद मिलेगी. इस हॉस्पिटल में आंखों की सभी बीमारियों का उपचार होगा. आने वाले समय में विभिन्न योजनाओं के तहत अन्य हॉस्पिटल में उपचार कराकर मनपा से रिटर्न देना बंद करने का प्रशासन का विचार है.

 

Web Title : Pune PMC News | At Vision Next Foundation Dattatray Walse Patil Eye Care Charitable Hospital in Bopodi
, retina surgery will also be done at government rates