Pune PMPML Bus | पुणेकरों के लिए खुशखबरी ! पुणे के ‘इन’ 5 रूटों पर आज से पीएमपीएमएल की रातरानी सेवा शुरू

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune PMPML Bus | पुणे महानगर परिवहन महामंडल से सफर करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. पुणे महानगर परिवहन महामंडल (पीएमपीएमएल) ने अचानक से बंद की गई. रातरानी बस सेवा फिर से आज 8 जून 2023 से शुरू करने जा रही है. पहले चरण में प्रायोगिक तौर पर यह सेवा 5 रुटों पर शुरू किए जाने की जानकारी सामने आई है.(Pune PMPML Bus)

अचानक से पीएमपीएमएल द्वारा रातरानी बस सेवा बंद किए जाने से यात्रियों का बुरा हाल हो रहा था. पीएमपीएमएल के अध्यक्ष ओमप्रकाश बकोरिया ने गुरुवार से रातरानी सेवा शुरू करने का आदेश दिया है. पहले चरण में शहर के 5 रुटों पर प्रत्येक एक बस के बाद यह बस सेवा शुरू की जा रही है. यात्रियों से मूल टिकट की तुलना में 5 रुपए ज्यादा वसूल किए जाएंगे. एक घंटे के अंतर पर यह सेवा शुरू करेगी. यात्रियों के रिस्पांस को देखते हुए बसों की संख्या में बढ़ोतरी किए जाने की बात कही जा रही है.(Pune PMPML Bus)

रातरानी बस के शुरू किए गए मार्ग निम्न प्रकार है.

1. कात्रज से वाकडेवाडी स्टैंड (मार्ग – स्वारगेट, शनिपार, मनपा भवन)

2. कात्रज से पुणे स्टेशन (मार्ग – स्वारगेट, नाना पेठ, रास्ता पेठ)

3. हडपसर से स्वारगेट (मार्ग – वैदूवाडी, रामटेकडी, पुलगेट)

4. हडपसर से पुणे स्टेशन ( मार्ग – पुलगेट, बॉम्बे गैरेज, वेस्टएंड टॉकीज)

5. पुणे स्टेशन से एनडीए गेट (मार्ग – नाना पेठ, लक्ष्मी रोड, डेक्कन कॉर्नर)

नोट – रात 11.30 से सुबह 5.30 बजे तक कुछ बसें हर घंटे में है जबकि कुछ बसें हर डेढ़ घंटे पर निश्चित की गई है. पीएमपीएमएल में सफर करने वाले यात्रियों के रिस्पांस को देखते हुए इसमें बदलाव होगा.

 

Web Title :  Pune PMPML Bus | Good news for Pune residents! Night service of PMPML on 5 route in Pune from today