पुणे पुलिस के एक एसीपी और 26 इंस्पेक्टर नए पुलिस आयुक्तालय में वर्ग

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन
आजादी की सालगिरह पर शुरू होने जा रहे पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के लिए पुणे शहर पुलिस बल से एक एसीपी और 26 पुलिस इंसपेक्टरों को वर्ग किया गया। इसमें एसीपी सतीश पाटिल शामिल हैं। मंगलवार की शाम पुणे पुलिस आयुक्त डॉ व्यंकेटेशम ने इसके आदेश जारी किए।
जिन पुलिस इंस्पेक्टरों को पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय में वर्ग किया गया है उनमें डॉ. विवेक मुगलीकर, रवींद्र चौधर, मोहनराव शिंदे, प्रसाद गोकुले, शिवाजी गवारे, सतीश माने, सुनील पिंजण, विठ्ठल कुबडे, रंगनाथ उंडे, रवींद्र जाधव, प्रभाकर महिपती शिंदे, विश्वजीत खुले, नरेंद्र जाधव, अजय भोसले, भिमराव शिंगाडे, खंडेराव खेरे, राजेंद्र काले, शंकर अवताडे, नवनाथ घोगरे, नितीन विजय जाधव, अरुण ओंबसे, संजीव पाटील, किशोर म्हसवडे, रवींद्र निंबालकर, ब्रम्हांनन्द नाईकवडी, अरविंद जोंधले का समावेश है।
पिंपरी चिंचवड आयुक्तालय के पहले पुलिस आयुक्त के तौर पर आरके पद्मनाभन की नियुक्ति के साथ ही अतिरीक्त पुलिस आयुक्त मकरंद रानडे, उपायुक्त पद पर स्मार्थना पाटील, नम्रता पाटील, विनायक ढाकणे और सहायक पुलिस आयुक्त श्रीधर जाधव, चंद्रकांत असलटवार की नियुक्ति की गई है। कल 15 अगस्त को चिंचवड़ के ऑटो क्लस्टर में ध्वजारोहण और पिंपरी पुलिस थाना परिसर में बनाये गए कंट्रोल रूम में 100 डायल के जरिए नये पुलिस आयुक्तालय का कामकाज शुरू होने जा रहा है। कल सुबह 10 बजे आयोजित इस समारोह में पालकमंत्री गिरीश बापट की प्रमुख उपस्थिति होगी।