ट्वीटर पर फिर सुर्खियों में छायी पुणे पुलिस

सँवाददाता : पिछले कुछ दिनों से पुणे पुलिस ट्विटर के जरिए काफी सुर्खियां बटोर रही है। ट्विटर पर अपनी सक्रियता, लोगों की शिकायतों को सुलझाने और अपने मजाकिया अंदाज की वजह से पुणे पुलिस के ट्विटर हैंडल को काफी पसंद किया जा रहा है। इस बार फिर ऐसा कुछ हुआ, जिससे लोग पुणे पुलिस के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते नहीं थक रहे।

ट्वीटर पर एक यूजर ने एक मोपेड पर बिना हेल्मेट सवार दो युवकों की फोटो शेयर की। खास बात थी कि उनकी मोपेड की नंबर प्लेट पर राजा का मुकुट (स्टिकर) बना था। इस पर पुणे पुलिस ने लिखा, ‘महाराज जी को हमारी तरफ से जल्द ही एक चालान भेजा जाएगा।’ इस ट्वीट पर अब तक 593 रीट्वीट और 3800 से ज्यादा लाइक मिले हैं। विवेक चटोले नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘जो भी पुणे पुलिस के ट्विटर अकाउंट को हैंडल कर रहा है, वह तारीफ के काबिल है।’ इस पर खुद पुणे सिटी पुलिस कमिश्नर डॉ. वेंकटेशम ने लिखा, ‘बिल्कुल, हम उनका सम्मान करेंगे। हमारी टीम ने सचमुच लोगों से जुड़ने के नायाब तरीकों पर काम किया है। पुणे पुलिस के ट्विटर हैंडल से बीते कुछ दिनों से ऐसे ही मजाकिया अंदाज में गंभीर ट्वीट किए जा रहे हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जो भी इस अकाउंट को हैंडल कर रहा है उसे मजाकिया कॉप ऑफ द इयर का अवॉर्ड दिया जा सकता है।’