Pune Police Crime Branch News | क्राइम ब्रांच ने गैर कानूनी रुप से पिस्‍तौल रखने वालों को किया गिरफ्तार, 2 पिस्‍तौल और 8 जिंदा कारतूस जब्‍त

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police Crime Branch News | पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच यूनिट-2 ने गैर कानूनी रुप से पिस्‍तौल रखने वालों को गिरफतार कर उनके पास से 2 पिस्‍तौल, 8 जिंदा कारतूस और सेंट्रो कार जब्‍त किया है.(Pune Police Crime Branch News)

गिरफतार आरोपियों के नाम हनुमंत मोतीराम पवार (31, नि. संत तुकाराम नगर, येलवाडी, ता. खेड, जि. पुणे) और ऋषिकेश सुदाम बोत्रे (29, नि. मु.पो. खालुंद्रे, ता. खेड, जि. पुणे) है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच के यूनिट-2 के पुलिस अधिकारी और पुलिस कांस्‍टेबल यूनिट-2 की सीमा में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस कांस्‍टेबल गजानन सोनुने को इन आरोपियों के बारे में जानकारी मिली. उनके पास हथियार होने का पता चला. प्राप्त जानकारी की पुष्टि कराई गई.(Pune Police Crime Branch News)

पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास 2 पिस्‍तौल और 8 जिंदा कारतूस मिला. पुलिस ने हथियारों के साथ सेंट्रो कार जब्‍त किया है. पुलिस ने कुल 1 लाख 76 हजार रूपए का माल जब्‍त किया है. आरोपी ऋषिकेश सुदाम बोत्रे के खिलाफ चाकण पुलिस स्टेशन में हथियार रखने का केस दर्ज है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सुनील तांबे
के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक नंदकुमार बिडवई, सहायक पुलिस निरीक्षक वैशाली भोसले,
सहायक पुलिस निरीक्षक विशाल मोहिते, पुलिस उपनिरीक्षक नितिन कांबले, राजेंद्र पाटोले, पुलिस कांस्‍टेबल गजानन सोनुने, उज्वल मोकाशी, अमोल सरडे, पुष्पेंद्र चव्हाण, संजय जाधव, उत्तम तारू, साधणा ताम्हाणे, नामदेव रेणुसे, मोहसिन शेख, निखिल जाधव, शंकर नेवसे, विनोद चव्हाण और नागनाथ राख की टीम ने की है.

Web Title : Pune Police Crime Branch News | Crime Branch arrests illegal pistol holders, seizes 2 pistols and 8 live cartridges