अवैध धंधे को लेकर DG कंट्रोल द्वारा शहर कंट्रोल रुम में ‘कॉल’, पुलिस आयुक्त ने ‘क्रॉस रेड’ करने का उपायुक्तों को दिया आदेश

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police Crime News | शहर और आसपास के परिसर में मटका, जुआ अड्डा और देसी शराब धंधे को जड़ से नष्ट करने के संदर्भ में पुलिस आयुक्त रितेश कुमार और सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक ने इससे पूर्व समय समय पर पुलिस स्टेशन के प्रभारी पुलिस निरीक्षकों के साथ सीनियर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है. इसके बावजूद कुछ जगहों पर इस तरह के अवैध धंधे शुरू होने का कॉल पुलिस महासंचालक नियंत्रण सेल से शहर पुलिस के कंट्रोल रूम को समय समय पर आ रहा है. (Pune Police Crime News)

 

इसलिए अवैध धंधे पर लगाम लगाने के लिए क्रॉस रेड करने का आदेश पुलिस आयुक्त और सह पुलिस आयुक्त ने गुरुवार को पुलिस आयुक्तालय में हुई मंथली क्राइम मीटिंग में दी है. इस बीच प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने में असमर्थ सीनियर पुलिस निरीक्षकों, सहायक पुलिस आयुक्त, डीसीपी और समय आने पर अपर पुलिस आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने इस बैठक में दी.

 

शहर के कुछ जगहों पर मटका, जुआ अड्डा और देसी शराब का धंधा शुरू होने का कॉल डीजी कंट्रोल से शहर कंट्रोल रूम को मिल रहा है. यह बात अशोभनीय है. इसलिए सभी पुलिस स्टेशनों के प्रभारी अधिकारियों को अवैध धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. किसी भी स्थिति में इस तरह के अवैध धंधे शहर में शुरू नहीं रहे इसके लिए उपाय करने को लेकर आयुक्त ने कहा है. अवैध धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए डीसीपी क्रॉस रेड करें. डीसीपी जोन के बाहर के पुलिस को बुलाकर अवैध धंधे पर कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश पुलिस आयुक्त ने मंथली कार्रवाई मीटिंग में दिए है.

लोणी कालभोर, वारजे मालवाडी, उत्तमनगर, खडकी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों को फटकार
प्रतिबंधात्मक कारवाई करने में असमर्थ लोणी कालभोर, वारजे मालवाडी, उत्तमनगर और खडकी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों की पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने जमकर फटकार लगाई. संबंधित अधिकारियों से बैठक में पूछताछ भी की गई. लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन की सीमा में एक महिला की हत्या हुई थी. यह हत्या येरवडा जेल से हाल ही में बाहर आए एक आरोपी ने किया था. पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई नहीं की थी.

 

वारजे मालवाडी की सीमा में कुछ आपराधिक प्रवृति के लोगों ने उत्तमनगर पुलिस स्टेशन की सीमा में गंभीर किस्म के अपराध किए थे. उनके खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई नहीं होने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस आयुक्त ने उत्तमनगर और वारजे मालवाडी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों से इसे लेकर सवाल किया. पुलिस आयुक्तालय की सीमा में विवाद करने की बजाए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आखिर क्या कदम उठाए गए इसे लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया. खड़की पुलिस स्टेशन की सीमा में भी अपराधियों ने सिरदर्द बढ़ा रखा है. वहां भी अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई नहीं होने की जानकारी सामने आने के बाद लडकी के पुलिस निरीक्षक से इसे लेकर पूछताछ की गई.

 

अक्षम लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी : पुलिस आयुक्त
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने में असमर्थ वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों पर भी कार्रवाई करने की बात पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट कर दी है.
इतना ही नहीं आयुक्त ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और इसमें आगे की कार्रवाई करने को लेकर असमर्थ सहायक पुलिस आयुक्त,
पुलिस उपायुक्त के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात स्पष्ट की है.
पुलिस आयुक्त ने कहा कि जरुरत पड़ने पर अपर पुलिस आयुक्त के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

110 में बिना बॉन्ड के अपराधियों को जेल भेजे – पुलिस आयुक्त
शातिर अपराधियों को वर्ष भर में एक बार नहीं तो कुछ दिनों के लिए जेल भेजे.
इससे अपराध पर अंकुश लगेगा. शातिर अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने
के बाद उनसे बांड न लेकर एमसीआर में जेल भेजने के निर्देश पुलिस आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों को दिए है.
पुलिस आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों पर संबंधित पुलिस अधिकारियों ने अमल किया गया होता तो लोणी कालभोर,
उत्तमनगर और खड़की पुलिस स्टेशन की सीमा में अपराध की घटनाओं को टाला जा सकता था.

 

सीमाओं को लेकर बहस करने की बजाए समन्वय बनाए रखें
सीमा को लेकर विवाद न कर पुलिस अधिकारियों में समन्वय रखें.
संबंधित अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के लिए ठोस कदम उठाए.
पुलिस स्टेशन की सीमा में हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर अपराध न हो इसके लिए
उपाय करने के निर्देश बैठक में दिए गए. हत्या, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर घटनाओं
पर प्रतिबंधक कार्रवाई करने से निश्चित रूप से इस पर लगाम लगेगी.

 

Web Title :- Pune Police Crime News | DG Control Calling For Illegal Business In Pune Ti Pune City Control Room; Pune CP IPS Ritesh Kumar orders Cross Raid To s Deputy Commissioner Of Police

 

इसे भी पढ़ें

 

पुणे क्राइम न्यूज़ : हडपसर पुलिस स्टेशन – Ather Energy का डीलरशिप देने के नाम पर 21 लाख की ठगी

पुणे क्राइम न्यूज : खड़क पुलिस स्टेशन – एक थाली पर एक थाली फ्री ऑफर से महिला को लगाया २ लाख का चूना

राज्य के 11 वरिष्ठ IPS पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन देकर ट्रांसफर; IPS सुरेश मेकला, राजकुमार वटकर, कृष्ण प्रकाश, निखिल गुप्ता, रवींद्र सिंघल, सुखविंदर सिंह शामिल