Pune Police Inspector, 3 PSI Suspended | मकोका कार्रवाई को लेकर संदिग्ध व बेहद अस्पष्ट रिपोर्ट देकर सीनियर्स को किया भ्रमित, तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर सहित 7 लोग निलंबित, जाने विस्तार से

पुणे (नितिन पाटिल)  : Pune Police Inspector, 3 PSI Suspended | पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने काम में लापरवाही बरतने और ड्यूटी नहीं निभाने वाले पुलिसकर्मियों को अच्छा झटका दिया है. पुलिस आयुक्त ने सहकार नगर पुलिस स्टेशन के तत्कालीन सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सहित 7 लोगों को निलंबित कर कुछ ही घंटों बाद अब फिर से वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन के तत्कालीन सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सहित 7 लोगों को निलंबित कर दिया है. इससे भारी खलबली मच गई है. मकोका कार्रवाई को लेकर संदिग्ध व बेहद अस्पष्ट रिपोर्ट देकर सीनियर्स को भ्रमित करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है.(Pune Police Inspector, 3 PSI Suspended)

 

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दगड सायप्पा हाके/डीएस हाके, पुलिस इंस्पेक्टर दत्ताराम गोपीनाथ बागवे/डीजी बागवे, पुलिस सब इंस्पेक्टर मनोज रामदास बागल, पुलिस सब इंस्पेक्टर यशवंत भिमशा पडवले, पुलिस सब इंस्पेक्टर जर्नादन नारायण होलकर, पुलिस नाइक अमोल विश्वास भिसे और पुलिस नाइक सचिन संभाजी कुदल को निलंबित किया गया है.(Pune Police Inspector, 3 PSI Suspended)

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर डीएस हाके और पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम) दत्ताराम बागवे वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे. जबकि बाकी सभी लोग वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन में कार्यरत है. उनके द्वारा वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन में ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने और जिम्मेदारी नहीं निभाने के कारण निलंबित किया गया है.

 

Web Title :  Pune Police Inspector, 3 PSI Suspended | Misleading seniors by giving dubious and highly misleading reports regarding MCOCA Action