Pune Police MPDA Action | कोंढवा परिसर में दहशत पैदा करने वाले अपराधी पर एमपीडीए की कारवाई! पुलिस आयुक्त रितेश कुमार द्वारा 35वीं दूसरे जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police MPDA Action | कोंढवा पुलिस स्टेशन की सीमा में दहशत पैदा करने वाले शातिर अपराधी के खिलाफ पुणे पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने एमपीडीए कानून के तहत दूसरे जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई की है. पुलिस आयुक्त की यह 35वीं कार्रवाई है.(Pune Police MPDA Action)

सोहेल नवाज शेख उर्फ पठान (उम्र-22 नि. आश्रफनगर, कोंढवा बुद्रुक) नामक आरोपी को दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया है. आरोपी पुलिस रिकॉर्ड में शातिर अपराधी है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कोंढवा व वानवडी पुलिस स्टेशन की सीमा में कोयता, चॉपर, तलवार, चाकू, लोहे की रॉड जैसे हथियारों के साथ हत्या के प्रयास, गंभीर रुप से जख्मी करने, दंगा जैसे गंभीर मामले दर्ज है. पिछले पांच वर्ष में उसके खिलाफ 10 गंभीर मामले दर्ज है. उसके आपराधिक कारनामों के कारण परिसर की सार्वजनिक सुव्यवस्था में बाधा पैदा हो गई थी. साथ ही उसके आतंक की वजह से नागरिक खुलकर उसके खिलाफ सामने नहीं आ रहे थे.(Pune Police MPDA Action)

 

आरोपी के खिलाफ दूसरे जेल में शिफ्ट करने का प्रस्ताव पुलिस आयुक्त के पास प्रस्ताव पेश किया गया था. प्राप्त प्रस्ताव व कागजातों की पड़ताल कर पुलिस आयुक्त ने आरोपी सोहेल नवाज शेख उर्फ पठान को अमरावती सेंट्रल जेल में एक वर्ष के लिए शिफ्ट करने का आदेश दिया है. यह कार्रवाई कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष सोनवणे, पी.सी.बी. क्राइम ब्रांच पुलिस उपनिरीक्षक राजू बहिरट ने की. पुलिस आयुक्त ने अब तक 35 अपराधियों के खिलाफ एमपीडीए कानून के तहत दूसरे जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई की है. आने वाले दिनों में भी ऐसी ही कार्रवाई करने की बात कही गई है.

Web Title :  Pune Police MPDA Action | MPDA’s action against the criminals who are terrorizing Kondhwa area! 35th posting action by Police Commissioner Ritesh Kumar