Pune: विश्रांतवाडी-धानोरी परिसर में जुआ अड्डों पर पुलिस का छापा, 24 लोगों पर कार्रवाई

पुणे: ऑनलाइन टीम- विश्रांतवाडी इलाके के धानोरी परिसर में शुरू जुगार अड्डे पर परिमंडल 4 के पुलिस उपायुक्त पंकज देशमुख की टीम ने छापा मारते हुए कार्रवाई कई है। यहाँ से 24 लोगों को पकडा गया है। वही मालिक के साथ 25 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। 5 वाहनों के साथ 980 रुपये नकद जब्त किया गया है।

इस मामले में विश्रांतवाडी पुलिस थाने में जगह मालिक सुनील दीपक टिंगरे और जुगार अड्डा मालिक विशाल पारखे के साथ खेलनेवाले 23 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार धानोरी में बडे पैमाने पर अवैध जुगार शुरू होने की गुप्त जानकारी उपायुक्त पंकज देशमुख को मिली थी। इसके अनुसार उन्होने येरवडा पुलिस थाने की टीम ने तैयारी कर छापा मारा। इस कार्रवाई में जुगार चलानेवाले विशाल पारखे के साथ जमीन के मालिक सुनील और जुगार खेलनेवाले 25 लोगों को पकडा। इन सभी पर मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार किया गया है। बुधवार दोपहर उन्हे अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें जमानत पर छोड़ा है। कार्रवाई में 72 हजार नगद, दो फोर व्हीलर तो तीन टूव्हीलर व 11 मोबाइल व जुगार के सामान जब्त किए गए।

शहर के साथ विश्रांतवाडी परिसर में बार-बार कार्रवाई कअर चोरी छुपे अवैध धंधा करने की जानकारी आ रही है। हालांकि इस कार्रवाई में सीधे वरिष्ठ अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और पुलिस थाने की टीम द्वारा कार्रवाई कर अवैध धंधा करनेवालो पर दबाव ला रहे हैं।