Pune Police Recruitment Exam | पुलिस भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी ; तीन डमी उम्मीदवार पर केस दर्ज 

पुणे (Pune News) : पुणे पुलिस आयुक्तालय (Pune Police Commissionerat) के रिक्त 214 चपरासी पदों  के लिए मंगलवार 5 अक्टूबर को लिखित परीक्षा (Pune Police Recruitment Exam) हुई।  इसके लिए 79 केंद्रों पर पौने तीन हज़ार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की फौज तैनात (Pune Police Recruitment Exam) की गई थी।

 

लेकिन परीक्षा के लिए केवल 31% उम्मीदवार ही उपस्थित हुए।  इस दौरान परीक्षा में बैठे तीन डमी उम्मीदवारों (Dummy Candidate) के खिलाफ कार्रवाई की गई है।  इस मामले में भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन (Bharati Vidyapeeth Police Station) में 2 जबकि सिंहगढ़ पुलिस स्टेशन (Sinhagad Police Station) में एक केस दर्ज किया गया है।

 

पुणे पुलिस आयुक्तालय (Pune Police Commissionerate) के रिक्त हुए 214 पुलिस चपरासी पदों (Police Peon Post) के लिए 2019 में  विज्ञापन निकाला गया था।  लेकिन कोरोना की वजह से भर्ती प्रक्रिया पेंडिंग थी।  अब कोरोना संक्रमण कम होने के बाद भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की गई है।  इसके अनुसार 214 पदों के लिए 39 हज़ार 323 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।  लेकिन परीक्षा को काफी कम रिस्पांस मिला है।

 

 

Pune Police Recruitment Exam | पुणे पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के प्रति उम्मीदवारों ने दिखाई उदासीनता! 31.28 प्रतिशत उम्मीदवार ही रहे उपस्थित; 3 डमी उम्मीदवार के खिलाफ एफआईआर

Pune Corporation | लोहगांव के पठारे बस्ती में 2 अवैध इमारत पर चला मनपा का हथौड़ा