Pune Post Department | पुणे पोस्ट विभाग ने जारी किया ‘इंडिया विन्स एट टोक्यो ओलंपिक 2020’ पर स्पेशल कवर

पुणे (Pune news) : पुणे पोस्ट विभाग (Pune Post Department) की ओर से ‘इंडिया विंस एट टोक्यो ओलंपिक 2020’ (India Wins at Tokyo Olympics 2020) पर एक विशे कवर जारी किया गया। डेक्कन जिमखाना क्लब (Deccan Gymkhana Club) में हुए इस कार्यक्रम में पोस्टमास्टर जनरल जी मधुमितादास (Postmaster General G Madhumitadas), डायरेक्टर पोस्टल सर्विसेज सिमरन कौर (Director Postal Services Simran Kaur), पोस्ट विभाग (Pune Post Department) के मुकुंद बडवे, आईडी पाटिल, सतिश गोपाराजू, महाराष्ट्र ओलंपिक असोसिएशन के महासचिव बालासाहेब लांडगे, पूर्वओलंपियन खिलाड़ी बालकृष्ण अकोटकर, जय आपटे, कुश्ती खिलाड़ी अमोल बुचडे, मारुतीआडकर, मनोज पिंगले, रेखा भिडे, अनिकेत कोपरकर, पूजा सहस्रबुद्धे, सिद्धांत शिंदे, अरविंद भोकरे, समीर देसाई, अमित गोविलकर आदि उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों को उनके खुद का ‘माई स्टैंप’ देकर सम्मानित किया गया।

 

 

डेक्कन जिमखाना को 1920 में एंटवर्प ओलंपिक (Olympics) में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले भारतीय ओलंपिक दल चयन (Indian Olympic Team Selection) के लिए परिक्षण की मेजबानी करने का गौरव प्राप्त हुआ। इसलिए इसी स्थान पर राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के उपल्क्ष्य में विशेष कवर का अनावरण किया गया और इसके ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। कवर डिजाइन के बारे में बताते हुए कौर ने कहा कि कवर डिजाइन में उन विषयों को दर्शाया गया है, जिसमें भारतीय दल ने पदक विजेता खेल स्पॉट-लैमिनेटेड मेडल (spot-laminated medals) के साथ टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया। स्वर्ण पदक विजेताखेल (भाला) को सोने की पत्री में चित्रित किया गया है।

 

टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympics-2020) में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता सूबेदार नीरज चोपडा (Neeraj Chopra), रजत पदक विजेता रवि दहिया (Ravi Dahiya), कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गेहेन (Lovlina Borgohain), कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने अपने वीडियो संदेश के माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

 

 

Maharashtra Night Curfew | राज्य में फिर से नाईट कर्फ्यू लगने की संभावना

Ajit Pawar | कोरोना बढ़ा तो इसके लिए कौन जिम्मेदार ? जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर अजीत पवार ने केंद्र से किया सवाल (वीडियो)