Pune Railway Division | पुणे रेल मंडल को विभिन्न उपलब्धियों के लिए किया गया पुरस्कृत

 पुणे (Pune News) : पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) यात्रियों तथा अन्य विकास गतिविधियों के क्षेत्र मे लगातार प्रयासरत रहा हैI इसी क्रम मे इस बार भी पुणे मंडल (Pune Railway Division) को उसकी उल्लेखनीय सेवाओं एवं कार्यो के लिए महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया है I मंडल की उपलब्धियों के लिए सिग्नल एवं दूरसंचार  विभाग (Telecommunications Department) , इंजीनियरिंग विभाग (Engineering Department) तथा सेफ्टी विभाग (Safety Department) को शील्ड प्रदान की गईI

मुंबई में आयोजित एक विशेष समारोह में मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी (Anil Kumar Lahoti) ने अधिकारियों को शील्ड तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। पुणे मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा (Renu Sharma) ने अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ ये पुरस्कार ग्रहण किए I इंजीनियरिंग विभाग से वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) पी. के. चतुर्वेदी (P.K. Chaturvedi), सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग से वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर  विकास  पाराशर  तथा सेफ्टी विभाग से सेफ्टी अधिकारी देवेन्द्र कुमार (Devendra Kumar) साथ थे।

इसी समारोह में महाप्रबंधक ने रेलवे बोर्ड द्वारा घोषित पुरस्कार वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. तुशाबा शिंदे (Dr. Tushaba Shinde) को देकर सम्मानित किया I

इस बार पुणे मंडल (Pune Railway Division) के सांगली स्टेशन पर बनाए गए गार्डन के बेहतर रखरखाव के लिए शील्ड की घोषणा की गई है I

 

 

Pune Police Commissionerate | पुणे पुलिस आयुक्तालय सिपाही पद के लिए 5 अक्टूबर को लिखित परीक्षा

Pune Division Deputy Collectors Transfer | पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर और कोल्हापुर जिले में उपजिलाधिकारी दर्जा के 16 अधिकारी का ट्रांसफर