Pune | सुपर स्प्रेडर सर्वे की वजह से हॉटस्पॉट गांवों में कमी

पुणे (Pune News) : सुपर स्प्रेडर सर्वे (super spreader survey) की वजह से जिले (Pune) में हॉटस्पॉट गांवों की संख्या 109 से घटकर 95 पर आ गई है। कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए, पुणे मनपा (Pune Municipal Corporation) में 10, पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) में 3 और पुणे ग्रामीण में 12 ऑक्सीजन प्लांट कार्यांवित हो गये हैं, ” ऐसा पालक मंत्री व उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने बताया।

 

जिले में कोरोना की स्थिति और उपायों पर पवार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर वह बोल रहे थे। सुपर स्प्रेडर सर्वे में औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में रह रहे श्रमिकों, मजदूरों, बैंक कर्मचारियों के साथ-साथ सामाजिक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की आरटीपीसीआर (RTPCR) नमूने का परीक्षण किया जा रहा है।

 

पवार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हॉटस्पॉट गांवों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डॉ. सुभाष सालुंके (Dr. Subhash Salunke) ने कहा, ‘बच्चों की बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। स्कूल शुरू करने से पहले परिवार के ज्यादा से ज्यादा सदस्यों का टीकाकरण (Vaccination) करवाना जरूरी है।”

 

इस मौके पर विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरहे, गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटिल, राज्य मंत्री दत्तात्रेय भरणे, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला पानसरे, मेयर मुरलीधर मोहोल, सांसद सुप्रिया सुले, श्रीरंग बारणे, संभागीय आयुक्त सौरभ राव, यशदा महानिदेशक एस चोकालिंगम, पुणे मनपा आयुक्त विक्रम कुमार, चिंचवड़ मनपा आयुक्त राजेश पाटिल, जिलाधिकारी डॉ. राजेश देशमुख, जिला प्रमुख मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद, पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता, पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश सहित विधायक मौजूद थे।

 

 

Booster Dose Planning | महाराष्ट्र में कब दिया जाएगा बूस्टर डोज ? अजीत पवार ने बताया…..

Rain in Maharashtra | अलर्ट ! महाराष्ट्र में रिमझिम बारिश; आनेवाले 3-4 घंटे में मुंबई, ठाणे, पालघर में मूसलाधार बारिश की संभावना