Pune Road Accident | पुणे-सोलापुर महामार्ग पर भयंकर दुर्घटना; दो की मौत और 1 गंभीर रूप से घायल

पुणे (Pune News) : ऑनलाइन टीम – (Pune Road Accident) पुणे-सोलापुर महामार्ग (Pune-Solapur Highway) पर आज सुबह दो ट्रक (truck) और कंटेनर (container) की भिड़ंत (Accident) ह गई। इस विचित्र दुर्घटना (Pune Road Accident) में ट्रक के ड्राइवर (Driver) व क्लीनर (cleaner) की मौत (Death) हो गई और कंटेनर का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस दुर्घटना (Accident) में ट्रक के ड्राइवर अनिल अंकुश (Anil Ankush) (उम्र-35, नि. केलगांव, ता. निलंगा, जि. लातूर) व क्लीनर शकील इस्माईल शेख (Shakeel Ismail Shaikh) (उम्र 32, नि. बसवकल्याण, जि. बिदर (G. Bidar), राज्य कर्नाटक) की मौत (Death) हो गई। वहीं कंटेनर में सवार अण्णासाहेब गणपत गायकवाड (Annasaheb Ganpat Gaikwad) (उम्र 44, नि. मुंढवा, पुणे) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए लोणी स्टेशन (Loni Station) के विश्वराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी (Rajendra Mokashi) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना (Accident) सुबह 4 बजे के आसपास कुंजीरवाडी गांव की सीमा मे धनश्री लॉन्स कार्यालय के सामने हुआ है। दुर्घटना में कंटेनर पुणे-सोलापुर महामार्ग (Pune-Solapur Highway) पर उल्टी दिशा से आकर धनश्री लॉन्स मंगला कार्यालय (Dhanashree Lawns Mangala Office) के सामने सोलापुर- पुणे महामार्ग (Pune-Solapur Highway) की ओर जा रहा था। उसी समय पुणे (Pune) की ओर से सोलापुर की र तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गया।

इसलिए ट्रक के केबिन चकनाचूर हो गया। वहीं कंटेनर के केबिन के पीछे का बाजू चकनाचूर हो गया।

इसी समय आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से पुणे (Pune) की ओर आ रहे ट्रक कंटेनर को लगा। तीनों भारी वाहन एकदूसरे से भिड़ गया।

इससे बहुत तेज आवाज आई। स्थानीय लोगों ने तत्काल लोणी कालभोर्स पुलिस थाने (Loni Kalbhor Police Station) में यह सूचना दी।

पुलिस (Police) घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

लेकिन इलाज से पहले ही ट्रक ड्राइवर व क्लीनर की मौत (Death) हो गई।

 

 

Pimpri Chinchwad News | 15 दिन के बाद पवना डैम इलाके में बारिश, 24 घंटे में 25 मिली मीटर की बारिश

 

Kalyan Singh | उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत गंभीर