पुणे समाचार : अब वाट्सऐप पर पाए लोकसभा चुनाव के नतीजे की जानकारी, साथ ही ताजा अपडेट

पुणे : समाचार ऑनलाइन – आज सुबह आठ बजे से लोकसभा चुनाव 2019 की 543 में से 542 सीटों पर वोट की गिनती शुरू हो जाएगी। एग्जिट पोल्स में एनडीए की एक तरफा जीत के बाद सभी रुझानों की प्रतीक्षा कर रहे है। आज देशभर में तमाम लोग टीवी और इंटरनेट पर नज़रे गड़ाए बैठे है। शाम तक यह साफ हो जाएगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।

ऐसे में हम आपको बता दें कि अगर आपके पास दिनभर चुनाव नतीजों का लाइव टेलिकास्ट देखने का समय नहीं है तो पुणे समाचार (punesamachar.com) आपको चुनाव नतीजों की पल-पल की खबर देगा। साथ ही हर खबर का ताजा अपडेट भी देगा। वाट्सऐप पर चुनाव अपडेट्स पाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने पड़ेंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको पुणे समाचार को सब्सक्राइब करना पड़ेगा। जो की बिलकुल मुफ्त है।

फॉलो करे इन स्टेप्स को –
– सबसे पहले आप punesamachar.com पेज पर जाये।
– वहां मौजूद किसी भी एक न्यूज़ पर क्लिक करें।
– वो न्यूज़ ओपन होते ही आपको पेज के राइट साइड में व्हाट्सऐप का लोगों (व्हाट्सऐप आइकॉन) दिखेंगे। जहां Join Us लिखा होगा। वहां आपको क्लिक करना है।
– जिसके बाद आपको एक पेज खुलेगा जहां ऊपर punesamachar फिर उसके नीचे whatsapp Group Invite दिखेगा और फिर नीचे JOIN CHAT का ऑप्सशन आएगा जहां आपको क्लिक करना पड़ेगा।
– वहां क्लिक करते ही आपको punesamachar – 02 का व्हाट्सऐप चैट ओपन होगा और वहां Hi लिखते ही आप पुणे समाचार के ग्रुप में एड हो जायेंगे। जिसके बाद आपको चुनाव नतीजों की पल-पल की खबरों के साथ-साथ ताजा व ब्रेकिंग न्यूज़ भी मिलेगी।