Pune | पत्नी की मौत के बाद सदमे में आए पुलिस अधिकारी ने की आत्महत्या
पुणे (Pune News) : पुणे (Pune) मोटर परिवहन विभाग (motor transport department) में सहायक पुलिस उप निरीक्षक (Assistant Sub Inspector of Police) के पद पर कार्यरत एक पुलिस अधिकारी ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। उनका शव घर में लटका हुआ मिला है। उन्होने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी, ऐसा पुलिस की ओर से प्राथमिक अंदाजा लगाया जा रहा है। यह घटना सोमवार दोपहर पुणे (Pune) के हडपसर (Hadapsar) स्थित हरपले बस्ती की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले में आकस्मिक मौत दर्ज कर ली है और आगे की जांच की जा रही है।
राजेश महाजन (Rajesh Mahajan) 50 वर्षीय पुलिस अधिकारी का नाम है जिसने आत्महत्या की। मृतक महाजन मोटर परिवहन विभाग में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने भारतीय सेना (Indian Army) में भी सेवा दी है। लेकिन कुछ साल पहले, वह सैन्य सेवा से सेवानिवृत्ति लेते हुए पुलिस बल में शामिल हो गए। वे पिछले कुछ सालों से पुणे पुलिस फोर्स (Pune Police Force) में कार्यरत थ। सब कुछ अच्छे से चल रहा था।
लेकिन पिछले महीने महाजन की पत्नी की मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद वह टूट गए। मोटर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट (motor transport department) में रहते हुए भी वह किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे। पत्नी के निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ। नतीजतन, वे डिप्रेशन में आ गए। पुलिस ने अंदाजा व्यक्त किया कि उन्होंने सोमवार को अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महाजन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया। पुलिस को अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे आत्महत्या के सही कारणों का पता चल सके। पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है।
Pune | पुणे के चिंचवड़ में दिन में साहूकारी, शाम को चाइनीज गाडी लगाना और फिर रात में सेंधमारी