Pune Unlock :  पुणे में शनिवार-रविवार को सभी दुकानें, मॉल, सैलून बंद रहेंगे , जाने विस्तार से 

 

पुणे, 19 जून  : पुणे मनपा की सीमा में अत्यावश्यक सेवा को छोड़कर अन्य सभी दुकानें, मॉल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा और वेलनेस सेंटर शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट, बार, फ़ूड कोर्ट से शनिवार और रविवार को केवल पार्सल ली जा सकती है।  इस संबंध में पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

अनलॉक के बाद कई व्यापारियों  में शनिवार और रविवार को दुकानें खुली रखने की परमिशन है या नहीं इसे लेकर भ्रम बना हुआ था।
लेकिन अब पुणे के महापौर ने अत्यावश्यक सेवा को छोड़कर अन्य सभी दुकानें रहने की बात स्पष्ट कर दी है।
कोरोना संक्रमण के प्रकोप में कमी आ रही है, यह आंकड़ों से साफ़ हो रहा है।  लेकिन तीसरी लहर को ध्यान में रखकर सावधानी बरतना जरुरी है।  पुणे में अनलॉक करते हुए प्रशासन ने सभी बातें स्पष्ट कर दी थी।  अत्यावश्यक सेवा को छोड़कर सभी दुकानें  मॉल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा और वेलनेस सेंटर शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे।  रेस्टोरेंट, बार, फ़ूड कोर्ट से शनिवार और रविवार को केवल पार्सल ली जा सकती है।
1. अत्यावश्यक सेवा की दुकानें सप्ताह में सभी दिन शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी
2.  रेस्टोरेंट, बार, फ़ूड कोर्ट से शनिवार और रविवार को केवल पार्सल सेवा/ होम डिलीवरी केवल रात 11 बजे तक जारी रहेगी
3. कृषि संबंधित दुकानें और उससे जुड़े कार्य (बीज, खाद, उपकरण व उसकी देखभाल व दुरुस्ती सेवा आदि ) और कृषि उत्पन्न बाजार समिति में कृषि माल की बिक्री करने वाली दुकानें/ गले सप्ताह के सभी दिन खुले रहेंगे
4. अत्यावश्यक सेवा को छोड़कर  अन्य सभी दुकानें, मॉल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा और वेलनेस सेंटर शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे
5. यह आदेश  पुणे मनपा क्षेत्र में आने वाले पुणे कैनटेन्मेंट बोर्ड व खड़की कैन्टनमेंट बोर्ड में भी लागू रहेगा।