Pune Wanwadi Crime | पुणे : ब्रेकअप करने पर युवती से गाली गलौज कर धमकी

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Pune Wanwadi Crime | इंस्टाग्राम पर पहचान (Instagram Friend) होने के बाद उनकी दोस्ती हो गई. दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. लेकिन युवक के आपराधिक पृष्टभूमि का पता चलने के बाद युवती ने उससे ब्रेकअप कर लिया. इस बात से गुस्सा होकर आरोपी ने लड़की व उसके घर के फोन नंबर पर बार बार कॉल कर गाली गलौज कर धमकी दी. इस मामले में वानवडी पुलिस ने केस दर्ज किया है. यह घटना नवंबर 2023 से मार्च 2024 के दौरान हुई.

इस मामले में 20 वर्षीय युवती ने सोमवार 25 मार्च को वानवडी पुलिस स्टेशन (Wanwadi Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर अर्जुन राठौड़ (नि. शिवनेरी नगर, कोंढवा, पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354(ड), 504,506 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और शिकायतकर्ता युवती की पहचान नवंबर 2023 में इंस्टाग्राम पर हुई थी. उनकी दोस्ती बाद में प्रेम में बदल गई. (Molestation Case)

इस बीच आरोपी अर्जुन के आपराधिक प्रवृति के होने की जानकारी और उस पर केस दर्ज होने की जानकारी युवती को मिली. इसलिए उसने युवक से ब्रेकअप कर लिया. इस बात से गुस्से में आए आरोपी ने युवती व उसके घर के फोन पर बार बार कॉल कर शादी के लिए कहकर परेशान किया. साथ ही शादी नहीं करने पर देख लेने की धमकी देकर गाली गलौज की. पुलिस हवलदार प्रशांत ठाकरे मामले की जांच कर रहे है.

Khandve Nagar Wagholi Crime | पता पूछने के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह को लोणीकंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Punit Balan Group | ‘राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप स्पर्धा में ‘पुनीत बालन ग्रुप’की आरती पाटिल को दो कांस्य पदक

विदेश से आए कुरियर में नशीला पदार्थ मिलने की झूठी कहानी, बाणेर के डॉक्टर से एक करोड़ की ठगी

Pune News | कार्बन फ्री, दुर्घटना मुक्त परिवहन व्यवस्था बनाने पर जोर; डॉ. रेजी मथाई की राय

भावगंधर्व मंगेशकर ने जगाई लतादीदी की स्वरमयी यादें ! गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर के स्मृति में गायिका विभावरी आपटे-जोशी को ‘दीदी पुरस्कार’ प्रदान