पुणे में पद्मावती इलाके में युवक की हत्या

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे में पत्नी के साथ गाली गलौज क्यों करता है, इस बात को लेकर हुए वाद विवाद के चलते युवक के सिर पर लोहे के रॉड से वार कर तीन लोगों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी। यह घटना पद्मवती स्थित वीर लहुजी सोसायटी में बुधवार की रात को घटी है। मोहन शिवाजी गायकवाड (28, पद्मावती) की हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने राकेश तुलसीराम पाटोले, तुलसीराम पाटोले और गणेश वैराट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार मोहन गायकवाड व तीनों आरोपी वीर लहुजी सोसायटी में आसपास रहते हैं। यह सभी दो दिनों पहले कोल्हापुर गए हुए थे। वहां उनका वाद विवाद हुआ था। वहां से सभी बुधवार को पुणे में आए। उसके बाद शाम मोहन गायकवाड यह सोसायटी में रुका हुआ था। राकेश, उसका पिता तुलसीराम पाटोले और गणेश वैराट आए। तब तीनों ने उसे धमकाया कि तू अपनी पत्नी को मारता है, उसके साथ क्यों मारपीट करता है। इस बात को लेकर आरोपी और मृतक के बीच वाद विवाद हुआ। तीनों ने मिलकर मृतक युवक की बेहरमी से पिटाई की। राकेश ने लोहे के रॉड से सिर पर वार किया। मोहन खून से लथपथ जमीन पर गिर गया। यह देखकर तीनों वहां से फरार हो गए। नागरिकों ने तुरंत मोहन को हॉस्पिटल में भर्ती किया। लेकिन इलाज के दौरान देर रात 2 बजे के करीब मोहन गायकवाड की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त बच्चनसिंह, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल शेवाले ने घटनास्थल का मुआयना किया।