पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से पुणेकर परेशान

पुणे। समाचार ऑनलाइन 
पेट्रोल के बढ़ते कीमत महाराष्ट्र में रिकॉर्ड तोड़ रहे है। रविवार को नांदेड़ में पेट्रोल की कीमत बढ़ कर 87.90 रुपए प्रति लीटर हो गई, जो शायद देश भर में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही अमरावती, गडचिरोली, गोंडिया जालना और लातूर के बाद, 86.73 रुपए के साथ नागपुर में पेट्रोल की कीमत राज्य में 16 वां सबसे ज्यादा थी।
[amazon_link asins=’B00NQ2S15U,B019WFP0T4′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2d82cf89-af4d-11e8-b6bb-adf8b687a336′]

पुणे में पेट्रोल की कीमत 86.15 रुपए हो गई है, वही मुंबई में इसकी कीमत 86.25 रुपए, चेन्नई में 81.93 रुपए, कोलकाता में 81.76 रुपए और दिल्ली में 78.84 रुपए है। सोमवार को पुणे में पेट्रोल 86.50 रुपए प्रति लीटर तक पहुंचने की उम्मीद है। रविवार को डीजल भी बढ़ कर 74.30 रुपए से 74.86 रुपए  प्रति लीटर पहुंच गया है।

विज्ञापन

पुणे शाखा के ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता अली दारुवाला ने कहा, “उपभोक्ताओं को आने वाले दो या तीन दिनों में ईंधन की कीमत में संभावित वृद्धि देखने को मिल सकती है”। पेट्रोल के 48 पैसे प्रति लीटर और 50 पैसे प्रति लीटर डीजल में वृद्धि देख सकते हैं। दारुवाला ने कहा कि, 27 अगस्त से शहर में ईंधन की कीमत लगातार बढ़ रही है। ” उस दिन पेट्रोल बढ़ कर 85.33 रुपए प्रति लीटर और डीजल 72.86 रुपए हुआ।
31 अगस्त को पेट्रोल 85.80 रुपए और डीजल 73.26 रुपए पर पहुंच गया। तब से यह लगातार बढ़ता जा रहा है।

पुणे जिला मोटर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महादेव मेहता ने कहा, “ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आवश्यक वस्तुओं, मुख्य रूप से सब्जियों और फलों की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही बढ़ती कीमतों ने पुणे जिले में पेट्रोल की बिक्री पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाला है।

विज्ञापन