पुणे में इंस्टाग्राम के जरिए हुआ प्यार, मोबाइल पर प्यार ठुकराने पर युवती ने की खुदकुशी

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे में एक युवती ने प्यार में धोखा मिलने पर निराशा के चलते खुद को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इंस्टाग्राम के जरिए युवती की एक शख्स से पहचान हुई, पहचान दोस्ती में तबदील हुआ और दोनों प्यार में हो गया। लेकिन कुछ दिनों बाद युवक द्वारा मोबाइल पर प्यार ठुकराने का मैसेज आया। इस बात से निराश होकर युवती ने खुदकुशी कर ली।
इस मामले में चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना में तेजल विजय पावसे (23) ने खुद घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की मां ने ऋषिकेश प्रदीप यादव – पाटिल (23, सांगली) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ऋषिकेश और तेजल की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई, फिर दोनों ने अपना वॉटसअप नंबर एक दूसरे को दिया। दोनों वॉटसअप पर काफी चैटिंग करते थे। दोनों एकदूसरे को प्यार करने लगे थे, ऋषिकेश सांगली से पुणे एक बार तेजल को मिलने भी आया था। बाद में सांगली जाने के बाद ऋषिकेश ने तेजल को मैसेज किया कि तुम अपनी जिंदगी में खुश रहो। मुझसे संपर्क करना बंद कर दो। हमारे तुम्हारे बीच कोई भी रिश्ता नहीं है। तुम मुझे भूल जाओ, मुझे बिजनेस के सिलसिले में काफी काम होता है। मैं तुम्हें समय नहीं दे पाऊंगा। ऐसा मैसेज पढ़ने के बाद तेजल ने निराशा में आकर सुसाइड कर लिया। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।