सीएसआर के तहत  पुणे के रेलवे अस्पताल को मिला ऑक्सीजन सिलेंडर

पुणे: ऑनलाइन टीम- कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी सीएसआर के तहत कॉरपोरेट क्षेत्र आगे आकर मरीजों की सेवा में अपने को समर्पित किए हुए हैं। इसी के तहत पुणे के डिविजनल रेलवे अस्पताल को पुणे स्थित  एक कंपनी स्टाफ इंडिया प्रायवेट लिमिटेड (STAUFF India pvt Ltd) द्वारा 10 जंबो ऑक्सीजन  सिलेंडर तथा फोगर मशीन प्रदान  किए गए हैं ।

रेलवे अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा की प्रमुख उपस्थिति में  कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपिन चिरमुरे ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय आठवले  एवं उनकी टीम को ये ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल के उपयोग के लिए प्रदान किए।

कंपनी द्वारा जल्द ही 10 और जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर रेलवे अस्पताल को दिए जाएंगे।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा ने कंपनी का धन्यवाद किया और उनके इस परोपकारी कार्य के लिए सराहना की और आशा व्यक्त की है कि  सीएसआर के तहत और भी कई   बड़े कामों के लिए भी कंपनी रेलवे को  अपना सहयोग करेगी। इसके बाद  बिपिन चिरमुरे ने  आश्वासन दिया कि निश्चित ही आने वाले समय में हम सहयोग करेंगे। इस दौरान डॉ अविनाश निकालजे, डॉ अभय कुमार मिश्रा, डॉ नीति आहूजा, डॉ नवीन कुमार यादव ,डॉ शीतल वाघमारे, डॉ आशना रहमत, डॉ अभिजीत जोशी, डॉ अंकिता धारूएला, नर्सिंग ऑफिसर ऊषा मानपालेकर  सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थेI