Punit Balan Group (PBG) | राज्य चैम्पियनशिप टूर्नामेंट में आल राउंडर खिलाड़ियों को ‘पुनीत बालन ग्रुप’ ने दिया इलेक्ट्रिक बाइक

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Punit Balan Group (PBG) | रायगढ़ जिला के रोहा में हाल ही में संपन्न हुए 42 वें कुमार – लड़कियों के राज्य चैम्पियनशिप खो-खो स्पर्धा 2022-23 के आल राउंडर खिलाड़ियों को ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की ओर से इलेक्ट्रिक बाइक इनाम के तौर पर दिया गया.

इनाम पाने वाले खिलाड़ियों के नाम धाराशिव की अश्विनी शिंदे और ठाणे जिले के रूपेश कोंडालकर (जि. ठाणे) है. इन दोनों को ‘पुनीत बालन ग्रुप’के अध्यक्ष और युवा उद्यमी पुनीत बालन (Young Entrepreneur Punit Balan) के हाथों हाल ही में बाइक सौंपह गई. इस टृर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर पुनीत बालन ने टूर्नामेंट के दो सर्वोत्कृष्ट खिलाड़ियों को इलेक्ट्रिक बाइक देने की घोषणा की थी. इसके अनुसार यह इनाम दिया गया है.

पुनीत बालन ग्रुप’के जरिए युवा खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहन देने का काम किया जा रहा है. इससे पूर्व विभिन्न तरह के खेल खेलने वाले कई खिलाड़ियों को गोद लिया गया है. उनकी पूरी जिम्मेदारी ‘पुनीत बालन ग्रुप ने उठा रही है. इनमें उभरते और प्रतिभाशाली दोनों तरह के खिलाड़ी शामिल है. इन खिलाड़ियों की आवश्यक जरुरतों को पूरी करने में यह मदद बड़ा उपयोगी होता है.

‘‘खिलाड़ियों के गुणों की कदर कर उन्हें उचित समय में उचित मदद की गई तो हमारे साथ कोई है इस तरह का विश्वास उनके मन में पैदा होता है. इससे और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है. इसी भावना से इनाम दिया गया है. यही युवा खिलाड़ी भविष्य में खेल क्षेत्र में राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे. यह विश्वास है.’’

  • पुनीत बालन (युवा उद्यमी)

Shirur Lok Sabha Election 2024 | शिरुर में भाजपा को झटका, अतुल देशमुख शरद पवार गुट में प्रवेश करेंगे !

Pune Police | गुंडा नीलेश घायवल को पुलिस ने फिर दिया झटका ; आखिर क्या हुआ ? (Video)

Punit Balan Group (PBG) | KKR के पूर्व आल राउंडर खिलाड़ी श्रीकांत मुंढे, अनिकेत पोरवाल कोल्हापुर टस्कर्स में शामिल, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2024 के लिए बनाया मजबूत टीम

पुणे : शॉकिंग! विमाननगर भाग से अपहृत हुई युवती की दोस्त ने की फिरौती के लिए हत्या; नगर रोड के कामरगांव में शव को जलाकर गाड़ा (Video)