Punit Balan Group | कश्मीर घाटी के ताइक्वांडो खिलाड़ी मुशर्रफ कयूम को मिला ‘पुनीत बालन ग्रुप’ का साथ

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Punit Balan Group | कश्मीर घाटी के युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी मुशर्रफ कयूम का अब ‘पुनीत बालन ग्रुप’ से करार हो गया है. मुशर्रफ के खेल करियर के लिए पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से हर तरह की मदद की जाएगी.(Punit Balan Group)

उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले के रहने वाले 18 वर्षीय मुशर्रफ कयूम ने उम्र के सातवें वर्ष से स्थानीय स्तर से राष्ट्रीय स्तर के कई स्पर्धां में शानदार प्रदर्शन किया है. ताइक्वांडो स्पर्धा में उसे ब्लैक बेल्ट मिला है. मुशर्रफ ने राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांज मेडल और जूनियर नेशनल ताइक्वांडो स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है.(Punit Balan Group)

इसके अलावा खेलो इंडिया स्पर्धा में गोल्ड मेडल भी मिला है. साथ ही मार्शल आर्ट में 3७ गोल्ड मेडल मिला है. मुशर्रफ के इन्ही शानदार प्रदर्शन को देखते हुए युवा उद्यमी पुनीत बालन ने उसके खेल में सभी तरह की मदद करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में सहयोग करार हाल ही में हुआ है. इस करार के अनुसार ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के जरिए मुशर्रफ को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए जरुरी सभी प्रकार की मदद की जाएगी.

आतंकवाद की छाया में बड़े हो रहे कश्मीर घाटी के युवा वर्ग अब विभिन्न क्षेत्रों में अपनी चमक दिखा रहे है. ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ ‘पुनीत बालन ग्रुप’ हमेशा खड़ा रहेगा. मुशर्रफ कयूम निश्चित रूप से देश और कश्मीर का नाम दुनिया में रोशन करेंगे, ऐसा मुझे विश्वास है. – पुनीत बालन (अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप)