पूर्वांकरा पुणे-मुंबई सहित देशभर में कॉमर्शियल प्रोजेक्ट पर ध्यान देगी

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – देश के सबसे विश्वसनीय रियल इस्टेट डेवलपर पूर्वांकरा ने कॉमर्शियल पोर्टफोलियो को सक्षम बनाने के उद्देश्य से इस वर्ग के लिए लंबी अवधि की पॉलिसी सोमवार को घोषित की। मौजूदा उपलब्ध प्लॉटों पर विचार करते हुए समूह ने विस्तार की योजना बनाई है। वर्ष 2023 तक कॉमर्शियल व रिटेल क्षेत्र में एक करोड़ स्क्वे फुट प्लॉट शामिल करने का लक्ष्य तय किया है। इस पॉलिसी के तहत कॉमर्शियल पोर्टफोलियो में सांकेतिक वृद्धि की जाएगी। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूर्वांकरा ने बेंगलुरु, पुणे, मुंबई व हैदराबाद में पहले ही जमीन का अधिग्रहण कर लिया है।

फिलहाल, कंपनी का बेंगलुरु में पूर्वा प्रीमियर, पूर्वा मॉल व पूर्वा गैन्ज और चेन्नई व हैदराबाद में क्रमशः पूर्वा प्रायमस व पूर्वा समिट द्वारा एक-एक प्रोजेक्ट चल रहा है। यह कुल 1।3 करोड़ स्क्वे फुट का है। इसके अलावा कंपनी ने बेंगलुरू में चार प्रोजेक्ट (यशवंतपुर, कनकापुरा रोड, ओल्ड मद्रास रोड व कडिगलहल्ली) व पुणे में चार प्रोजेक्ट (कोंढवा, वाघोली, हिंजवड़ी व मुंढवा) में पेश करेगी और कई प्रोजेक्ट भूमि अधिग्रहण के अंतिम चरण में है।इन सभी प्रोजेक्ट के जरिए कुछ वर्षों में कुल एक करोड़ स्क्वे। फुट क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।कंपनी ने बेंगलुरू में विस्तार की योजना शुरू कर दी है।कनकापुरा व ओल्ड मद्रास रोड प्रोजेक्ट का कंस्ट्रक्शन वर्क तेजी से चल रहा है।

कॉमर्शियल पोर्टफोलियो विस्तार के विषय में पूर्वांकरा लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष आर पूर्वाकरा ने बताया कि भारतीय रियलिटी क्षेत्र में कॉमर्शियल क्षेत्र में वृद्धि कर व्यवसाय के विस्तार के लिए हमारे पास पर्याप्त समय है।महत्वपूर्ण मेट्रो शहरों में कॉमर्शियल पोर्टफोलियो के विस्तार में मदद के लिए हमारे पास सक्षम योजना है।आगामी प्रोजेक्ट स्टेंडएलोन व संयुक्त रूप से विकसित किए गए प्रोजेक्ट का मिश्रण होगा। पूर्वांकरा ने कॉमर्शियल पोर्टफोलियो का नेतृत्व करने के लिए चीफ बिजनेस ऑफिसर पद पर विशाल मीरचंदानी की नियुक्ति की है।