R M D Foundation | आर एम डी फाउंडेशन की स्पर्धा युवाओं को एकजुट करने का कार्य कर रहा है, शोभा आर धारीवाल की राय

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – R M D Foundation | ग्रामीण भागों के युवाओं में काफी ऊर्जा है. इस ऊर्जा का उपयोग करने से निश्चित रूप से क्रांति आएगी. आरएमडी फाउंडेशन की तरफ से आयोजित रांजणगांव स्पर्धा के जरिए इन युवाओं को एकजुट करने का काम किया जा रहा है. यह राय फाउंडेशन की उपाध्यक्ष शोभा आर धारीवाल ने रांजणगांव गणपति में आयोजित मैराथन स्पर्धा के मौके पर व्यक्त किए. मैराथन स्पर्धा का यह पांचवां वर्ष है. इस स्पर्धा में पांच हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. (R M D Foundation)

 

गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे आरएमडी फाउंडेशन की उपाध्यक्षा शोभा धारीवाल, अध्यक्षा जान्हवी धारीवाल बालन, विधायक बच्चू कडू, पुनीत बालन समूह व इंद्राणी बालन फाउंडेशन के पुनीत बालन, अभिनेता श्रेयस तलपडे के हाथों झंडा दिखाकर स्पर्धा की शुरुआत की गई.

इस मौके पर बच्चू कडू ने आरएमडी फाउंडेशन के कार्यक्रम की तारीफ की और फाउंडेशन के जरिए विदर्भ की दो हजार महिलाओं को गारमेंट हब के जरिए ट्रेनिंग देने और रोजगार का जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसे लेकर फाउंडेशन के प्रति आभार जताया. श्रेयस तलपडे ने इस मौके पर प्रतिभागियों को अपनी शैली में दौड़ने का महत्व बताया. साथ ही पुनीत बालन ने कहा कि आप हर वर्ष स्पर्धा में शामिल हो मैं भी शामिल होऊंगा. जान्हवी धारीवाल बालन ने कहा कि फाउंडेशन हमेशा ग्रामीण भाग के युवाओं के साथ रहेगा. साथ ही इस वर्ष विजेताओं को विभिन्न पुरस्कार, नकद इनाम, प्रमाणपत्र, मेडल के अलावा अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागियों को शामिल करने वाले स्कूल कॉलेज को कुलर मशीन व आर ओ मशीन दिया जाएगा. (R M D Foundation)

 

स्पर्धा के आयोजन की जिम्मेदारी महागणपति फाउंडेशन के अध्यक्ष सागर पाचुंदकर व पदाधिकारियों ने संभाली.
इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर बलवंत मांडगे, युवा सेना पुणे जिलाध्यक्ष संदीप शिंदे,
मानव विकास परिषद महाराष्ट्र प्रदेशाध्क्ष संदीप कुटे, राजेश लांडे, आतिश राउत, श्रीकांत पाचुंदकर,
दत्तात्रय पाचुंदकर और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

 

Web Title :- R M D Foundation | RMD Foundation’s competitions work to unite youth, says Shobha R Dhariwal

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Urvashi Rautela | उर्वशी रौतेला ने अपने भाई की शादी में पहना 35 लाख का लेहेंगा उसके साथ पहनी 85 लाख की ज्वेलरी! अभिनेत्री लग रही थी बेहद खूबसूरत !!!

Kashika Kapoor | ऊ ला ला !!, काशिका कपूर की बिकनी तस्वीरों ने इंटरनेट पर उनके सल्ट्री अंदाज से लगा दी आग!

Pune News | केंद्र सरकार वक्फ अधिनियम के बारे में झूठे प्रचार का खंडन करे, ऑडिट रिपोर्ट राज्य विधानसभाओं में प्रस्तुत की जानी चाहिए