राबड़ी देवी का नीतीश कुमार पर वार, कहा – लोग बुखार से मर रहे हैं और ये आम खा रहे हैं

पटना : समाचार ऑनलाईन – बिहार विधानसभा में आज कृषि बजट पेश होना है। इस मौके पर कृषि विभाग की ओर से विधायकों को आम की टोकरी के साथ पौधा भी दिया गया। हालांकि, आरजेडी विधायकों ने आम और पौधा लेने से इनकार कर दिया। साथ में इसको लेकर आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में लोग दिमागी बुखार से मर रहे हैं और ये आम खा रहे ह््ैं। सरकार को शर्म आनी चाहिए्। राबड़ी देवी ने कहा कि जो भी विधायक आम खाएगा उसे हाय लगेगी।
राबड़ी देवी के बयान का जेडीयू के मंत्री श्याम रजक ने विरोध किया है। रजक ने कहा कि विधायकों को आम की टोकरी बांटना मुजफ्फरपुर में इंसेफ्लाइटिस से हो रही मौतों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए्।

बता दें कि बिहार में एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) का मुद्दा मंगलवार को भी विधानसभा में उठा। मंगलवार को सदन के बाहर और अंदर विपक्षी दलों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

बिहार विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने के पूर्व सदन के बाहर भाकपा-माले के विधायकों ने बैनर-पोस्टर लेकर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। इसके बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तब सदन के अंदर आरजेडी के सदस्यों ने भारी हंगामा शुरू कर दिया।

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदस्यों से सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की लेकिन सदस्य स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा करते रहे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।