राघवेंद्र राठौड़ कतर में पॉप-अप की मेजबानी करेंगे

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)- डिजाइनर राघवेंद्र राठौड़ दोहा में पांच जनवरी से शुरू हो रहे खरीदारी महोत्सव शॉप कतर में भारतीय पुरुष परिधान के तीन दिवसीय पॉप-अप की मेजबानी करेंगे। एक बयान में कहा गया कि क्लासिक बंदगला को पुरुषों के वार्डरोब में वापस लाने के लिए मशहूर डिजाइनर पॉप-अप में अपने विशिष्ट परिधान पेश करेंगे।

उनके विशेष संग्रह में कुर्ता, जोधपुरपुरी बंदगला जैकेट, जांघिया, त्योहारी शेरवानी, कढ़ाई किया हुआ अचकन और कमरकोट शामिल हैं, इसके साथ ही कस्टम बटन, कफलिंक, पॉकेट स्क्वैर और नेक स्कार्फ भी पॉप अप में पेश किए जाएंगे।

राठौड़ ने एक बयान में कहा, “समकालीन और परिवर्ती परिधानों की सही मात्रा के साथ हम सबकुछ क्लासिक पेश करने की ओर अग्रसर हैं। जब बात विशेष मौकों और त्योहारों की आती है तो समान पोशाक सौंदर्यबोध वाले ग्राहक हमारी ओर (भारतीय) देखते हैं।”

डिजाइनर के ब्रांड के पहले से ही सिंगापुर, ब्रिटेन, मध्यपूर्व और भारत सहित विश्व भर में ग्राहक हैं।