रहाणे ने बयां किया विश्व कप टीम में ना चुने जाने का दर्द

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – टीम इंडिया के टेस्ट मैच के उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने विश्व कप टीम में ना चुने जाने का दर्द बयां किया है। रहाणे ने कहा कि ‘कभी कभार हम सफलता का पीछा करने में ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं और तब हमें अचानक महसूस होता है कि हमें रुककर, बैठकर आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है। जब मुझे 2019 विश्व कप के लिये नहीं चुना गया तो मैंने बिलकुल ऐसा ही किया।’ साउथम्पटन में हैम्पशर के लिये खेलते हुए दो महीने रहने के दौरान उन्होंने आत्मनिरीक्षण किया। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने वापसी की और तीन साल में पहला टेस्ट शतक जड़ा। इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी एक सैकड़ा जमाया।

रहाणे ने आगे कहा कि ‘मैं कभी कभार पार्क में अकेला पैदल चला, कभी कभार जागिंग की। कभी कभार मैं आराम से बैठकर काफी पीते हुए पिछले दिनों के बारे में सोचता। उन्होंने ये भी कहा कि ‘राहुल (राहुल द्रविड़ ) भाई से बातचीत ने भी मेरी मदद की कि मुझे अपनी बल्लेबाजी को बिलकुल सरल रखना चाहिए। एक बार में एक मैच के बारे में सोचो। सकारात्मक सोच रखो।’ रहाणे ने कहा, ‘अब मैं बहुत ही अच्छी स्थिति में हूं। जो भी पहले हुआ, वह हो चुका है। अब मुझे आगे आने वाली चीजों पर ही ध्यान लगाना होगा।’ रहाणे इन दिनों वो मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं।

visit : punesamachar.com