फिर मुश्किल में राहुल बाबा: केस दर्ज हुआ, तो बोले कन्फ्यूज हो गया था

भोपाल | समाचार ऑनलाइन – अपने आधे-अधूरे ज्ञान के चलते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। हालांकि, केस दर्ज होते ही राहुल ने अपनी गलती मान ली है, लेकिन शिवराज सिंह ने तब तक पीछे हटने से इंकार कर दिया है जब तक कि राहुल खुद माफ़ी नहीं मांगते। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने पनामा पेपर्स मामले में शिवराज और उनके बेटे का नाम लिया था। केस दर्ज होने के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा में इतना भ्रष्टाचार है कि कल मैं कन्फ्यूज हो गया था। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश के सीएम ने पनामा नहीं किया, उन्होंने तो ई-टेंडरिंग और व्यापम घोटाला किया है।

इंदौर में रोड शो के दौरान राहुल ने सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स मामले में घसीटा था। इसके जवाब में शिवराज सिंह ने कहा था कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही है। राहुल गांधी ने पनामा पेपर्स में मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम लेकर सारी हदें पार कर दीं। अब हम राहुल गांधी पर मानहानि केस करने जा रहे हैं। आज उनके बेटे ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया।

फिर सामने आया राहुल गांधी का आधा-अधूरा ज्ञान

राहुल को जैसे ही अहसास हुआ कि उनसे गलती हुई है, उन्होंने भाजपा में इतना भ्रष्टाचार है कि कल मैं कन्फ्यूज हो गया था। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा था कि शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में सामने आया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसे देश ने भी पनामा पेपर्स में अपने पूर्व पीएम का नाम आने के बाद उन्हें सजा दी।