VIDEO : हेलीकॉप्टर में आई खराबी तो खुद ठीक करने लगे राहुल गांधी, वायरल हुआ वीडियो 

ऊना : समाचार ऑनलाइन – हिमाचल प्रदेश के ऊना में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के  हेलीकाप्टर में शुक्रवार को खराबी आ गई।   ऊना के सालोह ग्राउंड पर खड़े हेलीकॉप्टर को ठीक करने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मदद की।

राहुल गांधी को पाइलेट दवारा ठीक करने के दौरान उसका दरवाजा पकड़े रहे जिससे पायलेट को मरम्मत करने में मदद मिल सके। राहुल के इस  वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो  रहा है। दरअसल हेलीकॉप्टर के दरवाजे की रबड़ निकल गई थी।

उसके बाद राहुल को हेलीकॉप्टर में बैठने का आग्रह किया। राहुल हिमांचल प्रदेश में छठे चरण के चुनाव से पहले प्रचार करने पहुंचे थे। जैसे ही हेलीकॉप्टर ऊना में लैंड हुआ तो राहुल ने पायलेट को हेलीकॉप्टर के दरवाजे के बंद होने में कुछ समस्या होने की जानकारी दी। इसके बाद पायलेट इस खराबी को ठीक करने में जुट गए।

हेलीकॉप्टर के दरवाजे में आई खराबी

इस बीच ऊना पहुंचे राहुल सुरक्षा के घेरे को पार कर पास के घर में पहुंच गए। इससे घर के बच्चे काफी हैरान रह गए। इसके बाद राहुल ने बच्चों को अपने पास बुलाया और उनके साथ सेल्फी भी ली। इसके बाद राहुल ने इसे अपने फेसबुक अकाउंट पर अंदाज जुड़ा है दूसरों से शीर्षक के साथ पोस्ट किया।

पीएम को दबोच लिया है
इससे पहले राहुल ने ऊना की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के साथ कबड्डी-कबड्डी खेल रहे हैं । लेकिन हमारी टीम ने पीएम को दबोच लिया है । बहुत जल्द पीएम मोदी का खेल खत्म होने वाला है ।

रामलाल ठाकुर के पक्ष में किया प्रचार
हमीरपुर से कांग्रेस के कबड्डी खिलाडी रामलाल ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है । राहुल रामलाल के पक्ष में चुनाव  प्रचार करने पहुंचे थे ।