राहुल गांधी ने की सोनिया गांधी से इस्तीफे की पेशकश

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों ने नई सरकार की तस्वीर लगभग साफ कर दी है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी का कमल अपने दम पर खिल गया है। कांग्रेस समेत पूरे विपक्षी खेमे को बीजेपी ने जड़ से उखाड़ दिया है। यूपी में सपा-बसपा और बिहार में आरजेडी-कांग्रेस का गठबंधन पूरी तरफ फेल हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए हार स्वीकार की और नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी। इतना ही नहीं, सूत्रों के मुताबिक राहुल ने सोनिया गांधी के सामने अपने इस्तीफे की भी पेशकश की है।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को स्वीकार करते हुए राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसके साथ ही उन्होंने अमेठी से भी अपनी हार स्वीकार कर ली। राहुल गांधी ने कहा, मैंने प्रचार में कहा था कि जनता मालिक है। जनता ने आज अपना जनादेश दिया है। मैं नरेंद्र मोदी और भाजपा को बधाई देना चाहता हूं। कांग्रेस उम्मीदवार और कार्यकर्ता जिन्होंने चुनाव लड़ा उनका धन्यवाद करना चाहता हूं। इस चुनाव में नरेंद्र मोदी और भाजपा जीती है। मैं उन्हें बधाई देता हूं।

इसके अलावा राहुल गांधी ने यूपी की अमेठी सीट से अपनी हार स्वीकार की। उन्होंने कहा, अमेठी से स्मृति ईरानी ने जीत हासिल की है। मैं चाहता हूं कि स्मृति ईरानी प्यार से अमेठी की जनता का ख्याल रखे। साथ ही उन्होंने कहा, हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं। मीडिया को धन्यवाद। हमारी भाषा प्यार है और प्यार कभी हारता नहीं। 100 फीसदी हार की जिम्मेदारी लेता हूं। यह विचारधारा की लड़ाई थी।