पीएम मोदी के बाद सोलापुर में राहुल गांधी की रैली, पवार साझा करेंगे मंच 

सोलापुर : समाचार ऑनलाइन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी सोलापुर में रैली को संबोधित करने वाले है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार इस रैली में राहुल के साथ मंच साझा करने वाले है। सोलापुर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस द्वारा पूर्व गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे को उम्मीदवारी घोषित हुई है। उनके प्रचार के लिए राहुल गांधी रैली करने वाले हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 13 फरवरी को एक निजी प्रोग्राम के लिए मुंबई आने वाले हैं। इसी दिन महाराष्ट्र में उनकी तीन रैलियां होने वाली है। सोलापुर में उनकी रैली के लिए चार मैदानों में से एक का चयन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुचन प्रशाला के मैदान पर उनकी रैली होगी। राहुल के साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार, विधायक सिद्धाराम म्हेत्रे, विधायक भारत भालके प्रणिति शिंदे, पूर्व विधायक दिलीप माने मंच साझा करेंगे।

उम्मीदवारी घोषित होने के बाद सुशीलकुमार शिंदे ने लोगों से मुलाकाते बढ़ाई है। वे गावों में जा कर लोगों से मिल रहे हैं। दक्षिण सोलापुर के अक्कलकोट, मंगलवेढ़ा उत्तर सोलापूर और सोलापुर शहर में अल्पसंख्यक इलाके में शिंदे कोके मानने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। वहीं बीजेपी के मौजूदा विधायक शरद बनसोडे को दोबारा टिकट मिलने की उम्मीद कम है। उनकी जगह अमर साबले को टिकट देने की मांग बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है लेकिन पार्टी ने अब तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगाई है। पिछले चुनाव में शरद बनसोडे ने सुशीलकुमार शिंदे को अच्छे खासे वोटों से हराया था।