राहुल गांधी ने कहा आई लव नरेंद्र मोदी

पुणे समाचार – कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पुणे में छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि आई लव नरेंद्र मोदी। मुझे उनके प्रति बिल्कुल गुस्सा नहीं है लेकिन उन्हें मेरे प्रति गुस्सा है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं से संवाद करने के लिए राहुल गांधी पुणे आए हुए थे। हड़पसर स्थित मगरपट्‌टा सिटी के लक्ष्मी लॉन्स में पुणे शहर युवक कांग्रेस तथा स्वराज प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित इस समारोह में करीबन पांच हजार युवाएं मौजूद थे। बहुचर्चित अभिनेता सुबोध भावे तथा आरजे मलिष्का ने समारोह का सूत्रसंचालन किया।

समारोह में युवक, युवतियों ने राहुल गांधी से कई सवाल पूछे जिसके दिल खोलकर उन्होंने जवाब दिए। उनमें से एक सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि आई लव नरेंद्र मोदी। मेरे मन में उनके प्रति बिल्कुल भी गुस्सा नहीं है। वह मेरे जैसे नहीं सोचते। मेरे प्रति उनके मन में गुस्सा है। मोदी का नाम लेते ही युवाएं मोदी के नाम की घोषणाएं देने लगे। तब सूचसंचालक कर रहीं मलिष्का ने युवाओं को शांत बैठने के लिए कहा। युवाओं का उत्साह देख राहुल गांधी ने ठिक है, कोई समस्या नहीं यह कहकर युवाओं से बात करना शुरू किया।

प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

भले ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कोई गुस्सा नहीं होने की बात कही हो लेकिन उन पर निशाना साधने का मौका भी नहीं छोड़ा। नोटबंदी, जीएसटी जैसे फैसलों की वजहों से देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई है। नोटबंदी की वजह से जीडीपी 2 फीसदी से घट गया है। लाखों नौकरियां गई हुई है। अर्थव्यवस्था काे संभलने की, नए उद्योगों को गति देने की हमारी कोशिशें रहेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य हमारे लिए महत्वपूर्ण मुद्दे होंगे।

मैं ने काम से ही शादी की है

सूत्रसंचालक सुबोध भावे ने राहुल गांधी से कहा कि मुझे आपका बायोपिक बनाना है। उस फिल्म का निर्देशन मैं ही करूंगा लेकिन उसमें अभिनेत्री कौन होगी यह सवाल मेरे मन में है। तब राहुल गांधी ने हंसकर जवाब दिया कि मैं ने काम से ही शादी की है।

साठ साल सेवानिवृत्त होने की सही उम्र

एक युवक ने पूछा कि राजनीतिज्ञों को सेवानिवृत्त होने के लिए उम्र की मर्यादा होनी चाहिए या नहीं? उसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सच में राजनीतिज्ञों को सेवानिवृत्त होने के लिए उम्र की मर्यादा चाहिए ऐसे मुझे भी लगता है। 60 साल उम्र सेवानिवृत्त होने के लिए सही है।