राहुल गांधी का विवादित बयान – नाथूराम गोडसे और नरेंद्र मोदी की सोच और विचारधारा एक जैसी 

कालपेट्टा, 30 जनवरी –कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए विवादित बयान  दिया है. कांग्रेस  संविधान बचाओ  मार्च के दौरान एक रैली में राहुल गांधी ने कहा, नाथूराम गोडसे और नरेंद्र मोदी एक ही विचारधारा में विश्वास करते है, उनमे कोई अंतर नहीं है. सिवाए इसके कि नरेंद्र मोदी में ये  कहने की हिम्मत नहीं है कि वह नाथूराम गोडसे में विश्वास करते है.

राहुल गांधी ने  कहा, आप इस बात पर ध्यान दे कि जब भी आप नरेंद्र मोदी  बेरोजगारी और नौकरियों के बारे में पूछते है तो वह ,अचानक ध्यान भटकाते है।  आरआरसी और सीएए से नौकरियां नहीं मिलने जा रही है. कश्मीर की स्थिति और आसाम को जलाने से हमारे युवाओ को रोजगार नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि भारतीयों को यह साबित करने के लिए कहा जा रहा है कि वे भारतीय है. यह तय करने वाले नरेंद्र मोदी कौन होते है कि मैं भारतीय हूं।  किसने उन्हें लाइसेंस दिया है कि वह ये तय करे कि कौन भारतीय है और कौन नहीं ? मैं जनता हूं कि मैं एक भारतीय हूं और मुझे इसे साबित करने की जरुरत नहीं है.