राहुल विदेश रवाना, भाजपा बोली – उम्मीद है वहां से मनोरंजन करते रहेंगे

नई दिल्‍ली: कर्नाटक में सरकार के गठन के साथ ही राहुल गांधी विदेश रवाना हो गए हैं। हालाँकि राहुल की यात्रा सोनिया गांधी के रूटीन चेकअप को लेकर है, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा ने उनके एक ट्वीट के जवाब में लिखा है कि हम सोनियाजी के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना करते हैं। कर्नाटक की महिलाएं वहां कैबिनेट के गठन का इंतजार कर रही हैं ताकि सरकार अपना कामकाज शुरू कर सके। क्‍या आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि देश छोड़ने से पहले कर्नाटक को काम करने वाली सरकार मिल जाएगी। सभी लोग सोशल मीडिया पर उम्‍मीद करते हैं कि आप वहां से भी हम लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे। दरअसल, राहुल ने ट्वीट किया था, “मैं सोनिया जी के सालाना मेडिकल चेकअप के लिए उनके साथ देश से बाहर जा रहा हूं। भाजपा सोशल मीडिया ट्रोल आर्मी के मेरे दोस्‍तों : ज्‍यादा मेहनत की जरूरत नहीं है…मैं जल्‍द वापस लौटूंगा!

कैबिनेट गठन पर फंसा है पेंच
गौरतलब है कि कर्नाटक में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्‍वामी ने 23 मई को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन उनकी कैबिनेट अभी नहीं बन पाई है। बताया जा रहा है कि पेंच कांग्रेस और जेडीएस के बीच मंत्री पद के बंटवारे को लेकर फंसा है। कुमारस्‍वामी ने कांग्रेस को डिप्‍टी सीएम पद और विधानसभा स्‍पीकर पद दिया है। जबकि कांग्रेस का कहना है कि उसके पास सीटें ज्‍यादा हैं तो उसे महत्‍वपूर्ण मंत्रालय मिलने चाहिए।