जुए के अड्डे पर छापा, ढाई लाख का माल जब्त

वाशिम/ समाचार ऑनलाइन

वाशिम के आसेगांव पुलिस थाने इलाके में शुरू जुए के अड्डे पर छापेमारी करते हुए पुलिस 2 लाख 59 हजार रुपए का माल जब्त किया है। 11 जुलाई की इस कार्रवाई में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज़ कर लिया गया है।

आसेगांव पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विनायक जाधव को उनके खबरी से सूचना मिली थी कि, भीमराव भोयर नामक किसान के खेत में जुआ का अड्डा शुरू है। इसके अनुसार पुलिस ने यहां कारवाई करते हुए जुआ खेलते पाए गए प्रवीण भोयर (30), उमेश भोयर (38), सुभाष भोयर (52), योगेश राऊत (27), रामहरी भोयर (24) और प्रकाश भोयर (55) के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पुलिस ने इस छापेमारी में 6 मोबाइल फ़ोन, 4 मोटरसाइकल, नगद 33 हज़ार 750 रुपए कुल 2 लाख 59 हज़ार का माल जब्त किया यह कारवाई पुलिस उपनिरीक्षक अमोल जाधव, पोलीस कर्मचारी नारायण पांचाल, ज्ञानेश्वर राठोड, निलेश अहिर, चांद रेगीवाले, विठ्ठल उगले, गणेश इंगले, अमोल डवने आदि ने की।