रायडू संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के घेरे में

सिडनी (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां हुए पहले वनडे मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अंबाती रायडू संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के घेरे में आ गए हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच के बाद आधिकारिक रिपोर्ट भारतीय टीम के मैनेजमेंट को सौंपी गई जिसमें रायडू के गेंदाबाजी एक्शन को लेकर चिंता जताई गई।

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार, रायडू के गेंदबाजी एक्शन पर नजर रखी जाएगी और उन्हें 14 दिनों के अंदर अपने एक्शन को लेकर जांच करानी होगी। हालांकि, रिपोर्ट का नतीजा आने तक रायडू को गेंदबाजी करने की अनुमति दी गई है। भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। रायडू ने इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 13 रन दिए थे।