रेल बजट 2019: रेलवे से जुड़े कई बड़े ऐलान कर सकती हैं सरकार

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – 1 फ़रवरी को सरकार दिन 11 बजे अंतरिम बजट पेश करेगी। इसमें आम बजट के साथ-साथ रेल बजट भी शामिल होगा। इस बार बजट में सरकार रेलवे से जुड़े कई बड़े ऐलान कर सकते है।

रेल बजट 2019?
– मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे को सरकार 70 से 75 हजार करोड़ रुपए की बजटीय सहायता दे सकती है। पिछले साल रेलवे को 55 हजार करोड़ रुपए की सहायता दी गई थी।

– खबरों की माने तो मॉर्डन सिग्नल सिस्टम लगाने का प्रावधान किया जा सकता है। इस योजना के लिए 12 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया जा सकता है।

– बजट में कई स्टेशनों पर वाईफाई सुविधा और सीसीटीवी कैमरे लगाने का एलान भी हो सकता है।

– रायबरेली कोच फैक्ट्री और चेन्नई फैक्ट्री के लिए अतिरिक्त बजट दिया जा सकता है।

– ट्रेन 18 और ट्रेन 20 जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम हो रहा है।

– इसके अलावा कुछ स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने का भी एलान हो सकता है।

– ट्रेन 18 को कुछ और स्टेशनों से चलाने का एलान किया जा सकता है। इस ट्रेन का नया नाम ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस रखा गया है।

इसके अलावा यात्रियों की सुविधा बढ़ाने वाले एलान भी किए जा सकते हैं। रेलवे की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है। रेलवे का ऑपरेटिंग रेश्यो 118 फीसदी है। इसका अर्थ है रेलवे कमाने के बजाय हर 100 रुपए पर 18 रुपए अतिरिक्त खर्च कर रहा है। हालांकि बजट आने के बाद ये सारी चीज़े स्पष्ट हो जाएगी।