पीसीबी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार होगा

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  जल संवर्धन कार्यालय को प्रोत्साहन देने के लिए पुणे कैंटोन्मेंट बोर्ड की प्रॉपर्टी सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में वाटर स्टॉक के लिए रेल वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार किया जाएगा. पुणे कैंटोन्मेंट बोर्ड की बिल्डिंग सहित वर्किंग वुमन होस्टल और रवींद्रनाथ टैगोर हाईस्कूल में भी यह सिस्टत तैयार करने का काम बोर्ड की तरफ से शुरू किया गया है.

विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए गए है

प्रॉपर्टी सिक्योरिटी डिपार्टमेंट की तरफ से आने वाले 100 दिनों के कार्यक्रम के तहत जल संवर्धन के लिए विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए गए है. इसी के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी तैयार किया जाएगा. फिलहाल इन तीनों जगहों पर वाटर स्टॉक सिस्टम तैयार करने का काम अंतिम चरण में है. आने वाले सप्ताह में यह काम पूरा होगा और इसी वर्ष यह प्रोजेक्ट के कार्यान्वित होने की जानकारी बोर्ड प्रशासन की तरफ से दी गई है. बोर्ड के सीईओ अमित कुमार ने कहा कि कैंटोन्मेंट बोर्ड की प्रॉपर्टी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्यक्रम तैयार कर पानी संवधन को लेकर संदेश दिया जाएगा.