रायगढ़ में बारिश का कहर, 6 की मौत, लाखों का नुकसान

रायगढ़ | समाचार ऑनलाइन

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते अब तक 6 लोगों की मौत को चुकी है। वहीं 600 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने यहां सबकुछ तहस-नहस कर रखा है। मोटे तौर पर नुकसान की बात करें तो जिले में बारिश से अब तक 85 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। रायगढ़ पर्यटन क्षेत्र है, बारिश की वजह से कई पुल टूट गए हैं और रास्तों का संपर्क कट गया है। स्थानीय लोगों की मदद से पयर्टकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

गौरतलब है कि रायगढ़ जिले में पर्यटन विकास के लिए 241 करोड़ रुपए की निधि मंजूरी की गई है। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने खेती के साथ-साथ जनजीवन को भी पूरी तरह से ठप्प कर दिया है। जिले के 607 घरों को काफी नुकसान हुआ है, जिसमें 61 पक्के और 546 कच्चे मकान शामिल हैं। मूसलाधार बारिश की वजह से 4 लोगों की नदी में डूबकर मौत भी हो गई है। मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए बतौर मुआवजा दिया जाएगा।

विज्ञापन