विधानसभा के अंदर घुसा बारिश का पानी, आज का सत्र टला

नागपुर। समाचार ऑनलाइन

नागपुर में शुक्रवार सुबह से भारी बारिश हो रही है। जिससे शहर में कई जगह जलभराव हो गया है। यहां तक कि बारिश का पानी नागपुर विधानसभा के अंदर भी भर गया और विधानसभा में बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई। इस वजह से विधानसभा का अधिवेशन रद्द हो गया। अधिवेशन के अध्यक्ष ने विधानभवन का निरीक्षण किया, इसके बाद शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने आज दिनभर का कामकाज स्थगित करने की घोषणा की।

पावर सब स्टेशन में घुसा पानी

भारी बारिश की वजह से विधानभवन के पावर सब स्टेशन में पानी घुस गया और बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। नागपुर में सुबह से ही लगातार भारी बारिश हो रही है।

सरकार पर मनमानी का आरोप

विधानपरिषद में विपक्षी दल के नेता धनंजय मुंडे ने सरकार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने पहले ही मानसून सत्र मुंबई में कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा, मुंबई में भी भारी बारिश है लेकिन वहां निपटने के लिए पूरी सरकारी यंत्रणा मौजूद है। यहाँ तो मंत्रियों व विधायकों के निवास स्थान की छतों से भी रिसाव हो रहा है।

बारिश से खुली नगर निगम की पोल

बारिश के साथ ही नगर निगम के दावों की पोल भी खुलती दिख रही है। शहर में कई जगह जलभराव हो गया है और जगह-जगह सड़कें धंसने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। विधानभवन के आसपास भी भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है।