‘ठाकरे’ सरकार के शपथ ग्रहण वाले दिन ही ‘राज’ पुत्र का महामोर्चा

समाचार ऑनलाइन– शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज (गुरुवार) शिवतीर्थ में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथविधी समारोह को भव्य बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही है. ठाकरे परिवार से पहली बार, आदित्य ठाकरे ने विधानसभा चुनाव लड़ा है और अब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे. यानि कि अब ठाकरे परिवार पूरी तरह से सत्ता में आ गया है.

एक ओर, उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे, वहीं दूसरी ओर, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे आज पहली बार मोर्चा निकालेंगे. इसलिए, उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण वाले दिन ही ठाकरे परिवार के राज पुत्र का मोर्चा चर्चा का विषय बन गया है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे पहली बार किसी मोर्चे का हिस्सा बनने जा रहे हैं और वे इसका नेतृत्व भी करेंगे. नवी मुंबई के सफाई कर्मचारियों और घंटागाड़ी कामगारों को उनका महीनों का बकाया वेतन नहीं दिया गया हैं, इसलिए उनके हक के लिए इस विरोध मार्च का आयोजन किया जा रहा है.

यह महा मोर्चा नवी मुंबई महापालिका के मुख्यालय में निकाला जाएगा. अमित ठाकरे इस मोर्चे का नेतृत्व करेंगे, जिसके तहत नवी मुंबई नगर निगम में ठोस कूड़ा, सेवेज, जल आपूर्ति, बिजली जैसे 17 अलग-अलग विभागों में काम करने वाले लगभग 6,500 अनुबंध कर्मचारियों की 14 महीने के वेतन देने की मांग की जाएगी. साथ ही घंटागाड़ी कामगारों को भी उनका 43 महीने का वेतन नहीं दिया गया, जिसके खिलाफ भी आवाज उठाई जाएगी. इसलिए महानगरपालिका के निषेध स्वरूप ‘थालीनाद’ महामोर्चा निकाला जाएगा.

इस महामोर्चा में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले लगभग तीन से चार हजार कामगार शामिल होंगे. यह मार्च सीवुड्स रेलवे स्टेशन (पश्चिम) ब्रिज से महापालिका मुख्यालय तक निकाला जाएगा. इस स्थान पर सभा भी आयोजित की जाएंगी. इस मीटिंग में अमित ठाकरे कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के मुद्दे पर बाद करेंगे. इस कारण से राज पुत्र की हर जगह चर्चा हो रही है.

visit : punesamachar.com