राहुल गांधी के समर्थन में उतरे राज ठाकरे

पुणे | समाचार ऑनलाइन

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्तादल पर निशाना साधने के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया। उनकी फोटो बीती रात से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हमेशा की तरह ही राहुल गांधी ट्रोल किये जाने लगे मगर इस बार नफरत का जवाब प्यार से देने के इस तरीके की काफी सराहना की जा रही है। इस मुद्दे पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) सुप्रीमो राज ठाकरे भी राहुल गांधी के समर्थन में उतर आए है।

एक ट्वीट के जरिए राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल उठाया है कि, जिस तरह से वे दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष और उद्योगपतियों से गले लगते हैं फिर उन्हें राहुल गांधी से गले मिलने में क्या आपत्ति है? ठाकरे ने इस ट्वीट के जरिए उस मुद्दे ओर ध्यानाकर्षित किया है जिसमें राहुल गांधी जब प्रधानमंत्री मोदी से गले मिलने गये तब उन्होंने उठकर जवाब नहीं दिया। ठाकरे का सवाल है कि दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों और उद्योगपतियों से गले मिलते फिरने वाले प्रधानमंत्री को राहुल गांधी से गले मिलने में क्या आपत्ति थी?

ज्ञात हो कि कल लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। तब राहुल गांधी ने देश के मौजूदा माहौल पर चिंता जताने के साथ सत्तादल पर निशाना साधा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और आरएसएस वाले भले उन्हें पप्पू कहें, उनसे नफरत करें मगर कांग्रेस की संस्कृति यही सीख देती है कि नफरत का जवाब प्यार से देना चाहिए। यह कहने के बाद वे अपनी जगह से उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आसन के पास गए और उनके गले मिले। उनकी इस हरकत की जहाँ सोशल मीडिया में खिल्ली उड़ाई जा रही है उससे कहीं ज्यादा उनके भाषण और गले मिलने की हरकत की तारीफ की जा रही है, समर्थन किया जा रहा है। इस कड़ी में राज ठाकरे के ट्वीट काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।