राजन शाही ने अपनी नई शुरुआत के लिये किया हवन!  

समाचार ऑनलाइन – स्‍टारप्‍लस के बहुप्रतीक्षित शो ‘ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के’ अपने सितारों और दिलचस्‍प कहानी से दर्शकों को बांधने के लिये तैयार है। सबसे लंबा चलने वाला शो ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ का स्पिन ऑफ होने के कारण, यह उसकी विरासत को आगे बढ़ायेगा और मुख्‍य किरदारों के माध्‍यम उसकी जड़ों को स्‍थापित करेगा। इस शो को एक सकारात्‍मक शुरुआत देने के लिये और आशीर्वाद लेने के लिये इस शो के प्रोड्यूसर, राजन शाही ने इस शो के मुख्‍य लीड शहीर शेख के साथ ‘ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के’ के सेट पर एक हवन किया।

प्रोडक्‍शन के एक करीब सूत्र ने बताया, ‘‘यह शो प्रोड्यूसर राजन शाही के दिल के बेहद करीब है और अपने इस काम में वह सफल हों, उन्‍होंने अपने शो के लिये आशीर्वाद लेने के लिये सेट पर हवन किया। इस शो के मुख्‍य लीड शहीर शेख कुछ नये कलाकारों में से एक कलाकार हैं और वह उस हवन में मौजूद थे। उनका मानना है कि इससे सकारात्‍मक ऊर्जा आयेगी और इस शो को एक अच्‍छी शुरुआत मिलेगी। उन्‍हें उम्‍मीद है कि ‘ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के’ अपने सशक्‍त किरदारों और ताजगी भरी कहानी से दर्शकों को रोमांचित करेगा।’’

इस शो में अभिनेत्री रिया शर्मा, शहीर शेख के अपोजिट लीड होंगी और वह इस नई सोच को प्रमोट करती नज़र आयेंगी कि शादी का फैसला सोच-समझकर लेना चाहिये,ना कि जल्‍दबाजी में। निश्चित तौर पर फैन्‍स और दर्शकों को बेहतर देखने को मिलेगा!