‘टोटल धमाल’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – हंस-हंस कर लोटपोट कर देने वाली फिल्म ‘टोटल धमाल’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखी है। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, जिसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर साफ देखने को मिल रहा है। पहले तीन दिन फिल्म के शोज लगभग हाउसफुल रहे। खासकर बच्चों के बीच फिल्म खासा पॉपुलर रही है। बिना डबल मिनिंग डायलॉग्स और अभद्र भाषा के बनी यह फिल्म परिवारों को सिनेमाघर तक खींचने में सफल रही है।

फैमिली अपने बाल बच्चों समेत फिल्म देख रहे हैं। जिसका फायदा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा है। बिना स्पेशल वीकेंड के बावजूद फिल्म ने तीन दिनों में अच्छा बिजनेस कर लिया है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन –
टोटल धमाल भारत में 3700 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। बॉलीवुड रिपोर्ट के मुताबिक ‘टोटल धमाल’ ने पहले दिन 16.50 करोड़ रुपए की कमाई की। जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई 20.40 करोड़ रुपए रही। वहीं रविवार को फिल्म ने 25 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह फिल्म तीन दिन में लगभग 61.90 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है।

फिल्म को अमेरिका, कनाडा, यूएई, यूके और ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म को वाइल्ड एडवेंचर कॉमेडी का नाम दिया गया है क्योंकि इसमें कई जानवरों को दिखाया गया है। फिल्म के कई सीन देश से बाहर जाकर रियल लोकेशंस पर शूट किए गए हैं। टोटल धमाल से माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी 17 साल बाद एक बार फिर साथ दिख रही है। ये फिल्म धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म है। इससे पहले साल 2007 में धमाल बनी थी और फिर इसका सीक्वल 2011 में डबल धमाल रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। वहीं टोटल धमाल की बात करें तो इसका बजट 90 से 100 करोड़ बताया जा रहा है। उम्मीद है कि इस हफ्ते फिल्म 100 करोड़ रुपए की बिजनेस कर लेगी।