राजस्थान के पुलिस उपनिरीक्षक व सिपाही पुणे एसीबी के शिकंजे में

सह आरोपी न करने के लिए मांगी 3 लाख की घूस; ली 50 हजार की पहली किश्त

पुणे। पुणे समाचार

ठगी के एक मामले में एक आरोपी के तलाश में पुणे पहुंचे राजस्थान पुलिस का एक उपनिरीक्षक और सिपाही 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे के हत्थे चढ़ गए। रामलाल छगनलाल गुर्जर (56) और प्रेमसिंह धर्मसिंह ऐसे गिरफ्तार किए गए पुलिस उपनिरीक्षक व सिपाही के नाम है।

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के उदयपुर जिले के अम्बामाता पुलिस थाने में गुर्जर उपनिरीक्षक और प्रेमसिंह सिपाही के तौर पर तैनात है। इस थाने में दर्ज एक ठगी के मामले का आरोपी पुणे में अपने जीजा के घर में रहने की जानकारी उन्हें मिली थी। इसके अनुसार दोनों उसकी तलाश में पुणे पहुंचे। जब आरोपी अपने जीजा के घर नहीं मिला तो उसकी बहन को सह आरोपी बनाने की धमकी दी। ऐसा न करने के लिए उन दोनों ने आरोपी के जीजा से 3 लाख रुपए की मांग की। इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद पुणे स्टेशन के पास शिवम होटल में आज दोपहर जाल बिछाया गया। यहां उपनिरीक्षक गुर्जर को 3 लाख की घूस की पहली किश्त के तौर पर 50 हजार रुपये स्वीकारते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया। एसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।