रजनीकांत की ‘काला’ मुश्किल में

पुणे समाचार

रजनीकांत की आनेवाली फिल्म ‘काला’ अब मुश्किल में आ सकती है. इसका कारण है इस फिल्म में फिल्माया गया काला सेठ का चरित्र जो सच्ची घटना पर आधारित है. तमिलनाडु के तुतिकोरिन से 60 के दशक में काला सेठ यानी एस. थिराविएम नाडार सूखे के कारण मुंबई में आकर रहने लगे. मुंबई के सायन, धारावी इलाके में काला सेठ ने अपना काम शुरू किया.

नाडार के परिजनों की मानें तो इस फिल्म में काला सेठ का चरित्र गुंडे-मवाली की तरह फिल्माया गया है, जो नाडार परिवार को रास नहीं आया. समाजसेवी एवं तमिल जनता के लिए मुंबई में जिन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित किया ऐसे काला सेठ को गलत तरिके से अपने फिल्म में दर्शाने की वजह से अब उनके पुत्र जवाहर नाडार रजनीकांत एवं धनुष पर 101 करोड का मानहानि का दावा ठोकने की तैयारी में हैं, उन्होंने एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि आनेवाले 36 घंटों फिल्म से सभी आपतिजनक सीन हटाए जाएं. वहीं नोटिस की एक कापी सेंसर बोर्ड को भी भेजी गई है जिसमें साफ तौर से लिखा गया है की वे इस फिल्म को प्रमाणपत्र तब तक ना दें जब तक की काला सेठ की जीवनी पर फिल्माये गये गलत सीन हटायें न जायें.