राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित, विपक्ष महाराष्ट्र पर चर्चा पर अड़ा

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)| संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में सोमवार को सदन का कामकाज स्थगित कर महाराष्ट्र के मुद्दे पर चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी। कांग्रेस सांसदों के अलावा, द्रमुक और भाकपा नेताओं ने भी राज्यसभा में नियम 267 के अंतर्गत सदन की कार्यवाही स्थगित करने का नोटिस दिया। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम अलोकतांत्रिक हैं।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता बिनॉय विश्वम ने राज्यसभा के सभापति को दिए अपने नोटिस में कहा कि महाराष्ट्र की घटनाएं देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए शर्मनाक हैं।

विश्वम ने कहा, “जनता की इच्छा के अनुसार चुनी गई लोकतांत्रिक सरकार की हत्या के लिए आधी रात में बनाई गई योजना बड़ी चिंता का विषय है। एक बार फिर राज्यपाल को ऐसी सरकार बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया है, जिसकी जनता की नजर में कोई वैधता नहीं है।”

शनिवार सुबह सबको चौंकाते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी।

विपक्षी दलों- शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार की अगुई में राकांपा ने राज्यपाल के निर्णय को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।